हाइब्रिड आतंकी तथा ओवर ग्राउंड वर्कर के रूप में करते थे काम
पुलिस ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए आतंकी बटिंगू के रहने वाले है. आतंकवादियों की पहचान इम्तियाज अहमद गनेई व वसीम अहमद लोन के रूप में हुई है. साथ ही पुलिस यह भी बताया कि जब आतंकवादियों से पूछताछ की गयी तो पता चला कि दोनों लश्कर के लिए हाइब्रिड आतंकी तथा ओवर ग्राउंड वर्कर के रूप में काम करते हैं. वो संगठन के इशारे पर ही काम करते है.
बिलाल हमजा मीर के इशारे पर काम कर रहे थे
साथ ही जानकारी मिली कि सोपोर के ब्रथ कलां निवासी सक्रिय आतंकी बिलाल हमजा मीर के इशारे पर वो काम कर रहे थे. वे सोपोर व आसपास के इलाकों में सुरक्षा बलों तथा नागरिकों पर हमले की फिराक में थे. बता दें कि आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर बटिंगू गांव की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया गया.
Also Read: Congress President: ‘अध्यक्ष बनना है तो छोड़ना होगा CM पद’, अशोक गहलोत के बयान पर दिग्विजय सिंह का जवाब
चीन निर्मित हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए
सर्च अभियान के दौरान ही एक सेव बगान में दो संदिग्ध लोग दिखे. सुरक्षा बल के द्वारा दोनों को पकड़ लिया गया. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि तलाशी के दौरान दोनों के पास से एक पिस्तौल, मैगजीन, आठ गोलियां, चीन निर्मित हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.