थाईलैंड और म्यांमार की ओर बढ़ रहा तूफान
टाइफून विफा का रुख अब पश्चिम की तरफ है. अगले दो दिनों में यह थाईलैंड और म्यांमार को पार कर जाएगा. विफा तूफान कमजोर हुआ है लेकिन इसका निम्न स्तरीय दबाव केंद्र अभी भी बना हुआ है,ऐसे में अब यह एक निम्न दबाव के क्षेत्र में बदल सकता है. यह वेग के साथ बंगाल की खाड़ी में पहुंच सकता है.
बंगाल की खाड़ी में बढ़ी हलचल (Typhoon WIPHA)
स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक तूफान विफा (WIPHA) 24 जुलाई 2025 को उत्तर-पूर्वी बंगाल की खाड़ी में एंट्री कर सकता है. इसके प्रवेश से बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव क्षेत्र बन सकता है. इसके 24 घंटे के बाद यह सिस्टम एक डिप्रेशन का रूप ले सकता है. इसके बाद यह पूर्वी और मध्य भारत के अंदर की ओर बढ़ेगा.
23 से 24 जुलाई को दिखने लगेगा असर (Typhoon WIPHA News)
इस मौसमी बदलाव के कारण 23 जुलाई से ही मौसम में बदलाव दिखने लगेगा. 24 जुलाई को बारिश, आंधी और तेज हवाएं चल सकती है. इसका सबसे ज्यादा प्रभाव ओडिशा, पश्चिम बंगाल, उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ और उत्तर तेलंगाना में दिखेगा. यहां आंधी बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है.