Udaipur Murder Case: ‘कन्‍हैया लाल मार्डर केस आतंकी घटना’, बोले कांग्रेस नेता सचिन पायलट

Udaipur Murder Latest Updates: उदयपुर घटना पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि आरोपी पकड़ में आ चुके हैं. फास्ट ट्रैक कोर्ट द्वारा इन्हें ऐसी सज़ा मिलनी चाहिए जो देश, दुनिया में एक उदाहरण बन जाए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2022 9:52 AM
an image

Udaipur Murder Latest Case: उदयपुर मार्डर केस मामले को लेकर पूरे देश में उबाल नजर आ रहा है. कई जगह प्रदर्शन किये जा रहे हैं. इन सबके बीच कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने मामले को लेकर अपनी बात रखी है. कांग्रेस नेता ने कहा है कि मैं इसे आतंकी हमला मानता हूं. राजस्‍थान सरकार ने भी कहा है कि इसे एक तरह से आतंकी हमले की नज़र से ही देखना पड़ेगा. उदयपुर घटना पर सचिन पायलट ने आगे कहा कि आरोपी पकड़ में आ चुके हैं. फास्ट ट्रैक कोर्ट द्वारा इन्हें ऐसी सज़ा मिलनी चाहिए जो देश, दुनिया में एक उदाहरण बन जाए. हम पीड़ित परिवार के लोगों को सारी मदद मुहैया करवाएंगे. घटना में जो भी ज़िम्मेदार, या कितना बड़ा कोई व्यक्ति या अधिकारी है उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यहां चर्चा कर दें कि दर्जी कन्‍हैया लाल की गर्दन काटने वाले शख्स और इस अपराध का वीडियो बनाने वाले एक अन्य शख्स की गिरफ्तारियों के अलावा पुलिस ने हमले में कथित रूप से शामिल तीन अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया है. इधर, राजस्थान के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एमएल लाठर ने कहा कि एक आरोपी के पाकिस्तान के इस्लामिक संगठन दावत-ए- इस्लामी से तार जुड़े होने की बात पता चली है और उसने 2014 में कराची का दौरा किया था. जब लाठर से पूछा गया कि क्या दूसरे आरोपी के भी इस्लामिक संगठन से तार जुड़े हो सकते हैं, तो उन्होंने कहा कि इस संभावना को खारिज नहीं किया जा सकता. दिल्ली में एक अधिकारी ने कहा कि दूसरे आरोपी के तार दावत-ए-इस्लामी से जुड़े होने का पता चला है जिसकी शाखाएं भारत में भी हैं.

-CM अशोक गहलोत आज जाएंगे उदयपुर, कन्हैयालाल के परिजन से करेंगे मुलाकात

-सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

-दोनों मुख्य आरोपियों से पूछताछ जारी, तीन और लोग पुलिस हिरासत में लिये गये

-राज्य के सभी 33 जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद

-मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की उच्च स्तरीय बैठक

-राजस्थान की अंतरराज्यीय सीमाओं पर सुरक्षा कड़ी

-राजस्थान में कानून व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने के लिए सीएम गहलोत ने की अपील

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि उदयपुर की घटना मामूली वारदात नहीं है. जब तक अंतरराष्ट्रीय या राष्ट्रीय स्तर पर आरोपियों के कुछ संबंध नहीं हों ऐसा नहीं हो सकता. इसकी जांच इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए की जा रही है कि जिन्होंने हत्या की है, उनकी क्या साजिश थी, क्या षड्यंत्र था.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस कन्‍हैया लाल हत्याकांड की निंदा करते हुए कहा कि राज्य सरकार इस पर मूकदर्शक बनी रही और कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई के कारण कानून व व्यवस्था की स्थिति प्रभावित होती नजर आयी. कानून एवं व्यवस्था राज्य का मुद्दा होता है. अब एनआइए की जांच शुरू हुई है. पूरा विश्वास है कि तेजी से कार्रवाई की जायेगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version