राज ठाकरे बोले – फडणवीस ने कर दिया जो बालासाहेब नहीं कर सके. रैली की शुरुआत एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे ने की. उन्होंने मंच से कहा, “आज 20 साल बाद मैं और उद्धव एक साथ आए हैं. जो काम बालासाहेब नहीं कर पाए, वो देवेंद्र फडणवीस ने कर दिखाया हम दोनों को एक साथ लाने का काम.” राज ठाकरे ने अपने भाषण में मराठी अस्मिता, स्थानीय भाषाओं के संरक्षण और सरकार की भाषा नीति की आलोचना करते हुए भावुक अपील की.
उद्धव ठाकरे ने कहा – अब हमें साथ रहना है
राज ठाकरे के बाद मंच संभालते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा, “हम साथ आए हैं, और साथ रहने के लिए ही आए हैं.” उन्होंने इस रैली को भाषण से ज़्यादा सांकेतिक एकता का मंच बताया और कहा कि उनके और राज के एक साथ आने का असर, शब्दों से कहीं अधिक शक्तिशाली है. “हमें हिंदुत्व मत सिखाओ. जब मुंबई में दंगे हो रहे थे, तब मराठी लोगों ने हर हिंदू की रक्षा की थी.”
‘अगर हमें गुंडा कहते हो, तो हां हम गुंडा हैं’
उद्धव ने अपने भाषण में उन आलोचकों पर भी निशाना साधा जो मराठी लोगों को विरोध प्रदर्शन के लिए ‘गुंडा’ कह रहे हैं. उन्होंने कहा, “अगर मराठी लोग न्याय मांग रहे हैं और आप उन्हें गुंडा कह रहे हैं, तो हां हम ‘गुंडा’ हैं.” उन्होंने स्पष्ट संदेश दिया कि मराठी अस्मिता और भाषा को दबाना अब स्वीकार्य नहीं होगा.