Udhampur Encounter: जम्मू कश्मीर में उधमपुर जिले के बसंतगढ़ में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुआ. जिसमें सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी को मार गिराया. जबकि तीन आतंकवादियों की तलाश जारी है.
One terrorist has been neutralised till now in the ongoing joint operation by Indian Army and Jammu & Kashmir Police in Basantgarh, J&K. https://t.co/f2tUpKejrT pic.twitter.com/IsI8aOZxUo
— ANI (@ANI) June 26, 2025
पिछले एक साल से चारों आतंकवादियों की थी तलाश
चारों आतंकवादियों की पिछले एक साल से तलाश की जा रही है. सेना और पुलिस के एक संयुक्त खोज दल ने गुरुवार को सुबह बसंतगढ़ के सुदूर बिहाली इलाके में एक सटीक सूचना के आधार पर तलाश अभियान शुरू किया. उसी दौरान आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दिया. जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई. इलाके में अतिरिक्त बलों को भेजा गया है और खराब मौसम के बावजूद व्यापक तलाश अभियान चलाया जा रहा है.
पुलिस महानिरीक्षक भीम सेन टूटी ने क्या बताया
जम्मू रेंज के पुलिस महानिरीक्षक भीम सेन टूटी ने बताया, ‘‘आतंकवादियों का सुबह करीब साढ़े आठ बजे पता चला. हम इस समूह को पिछले एक साल से ढूंढ रहे थे.’’ उन्होंने बताया कि कोहरा होने के बावजूद तलाश अभियान जारी है और मौसम में सुधार होने के बाद ही असल स्थिति का पता चलेगा.
जैश-ए-मोहम्मद के हैं सभी आतंकवादी
अधिकारियों ने बताया कि जिन आतंकवादियों को घेरा गया है, वे पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद के सदस्य हैं और सेना के पैरा कमांडो की अगुवाई में संयुक्त तलाश दल ने करूर नाला के पास उन्हें छिपे हुए पाया. इससे पहले, सुबह जम्मू स्थित सेना की ‘व्हाइट नाइट कोर’ ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा था, ‘‘एक सटीक सूचना के आधार पर भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस ने बसंतगढ़ के बिहाली इलाके में एक संयुक्त अभियान शुरू किया. आतंकवादियों से सामना हुआ. अभियान अभी जारी है.’’
अमरनाथ यात्रा को प्रभावित करने की फिराक में थे आतंकवादी
‘ऑपरेशन बिहाली’ कोड नाम वाला यह अभियान ऐसे वक्त में शुरू किया गया है जब एक सप्ताह बाद कश्मीर में वार्षिक अमरनाथ यात्रा शुरू होगी. अधिकारियों ने बताया कि इसके अलावा सुरक्षाबलों ने संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलने के बाद बुधवार देर रात को सांबा जिले के पुरमंडल इलाके में एक तलाश अभियान चलाया था. हालांकि, कुछ भी बरामद न होने के बाद अभियान शांतिपूर्वक समाप्त हो गया.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी