Udhampur Encounter: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़, एक जवान शहीद

Udhampur Encounter: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद भारतीय सेना एक्शन मोड़ में है. इस बीच उधमपुर में गुरुवार को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हो गई, जिसमें सेना के एक जवान शहीद हो गए. मुठभेड़ तब हुआ, जब सेना के जवान तलाशी अभियान चला रहे थे.

By ArbindKumar Mishra | April 24, 2025 12:07 PM
an image

Udhampur Encounter: सेना के अधिकारियों ने बताया, आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान डुडु-बसंतगढ़ इलाके में गोलीबारी हुई. व्हाइट नाइट कोर ने ‘एक्स’ पर कहा, “विशिष्ट खुफिया सूचना के आधार पर आज उधमपुर के बसंतगढ़ इलाके में जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया.” उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों के आमने-सामने आने पर भीषण गोलीबारी शुरू हो गई.

आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ जारी

सेना ने बताया, “शुरुआती गोलीबारी में हमारा एक बहादुर जवान गंभीर रूप से घायल हो गया और बाद में सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा प्रयासों के बावजूद वह बच नहीं सका.”उन्होंने कहा कि अंतिम सूचना आने तक मुठभेड़ जारी थी.

पहलगाम में आतंकवादियों ने हमला कर 26 लोगों की हत्या की

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकवादियों ने पर्यटकों पर हमला कर दिया. उनसे नाम और धर्म पूछकर उन्हें गोली मार दी. जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में अधिकतर पर्यटक शामिल थे. आतंकी हमले के बाद पूरे देश में गम और गुस्से का माहौल है.

बारामूला में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो आतंकवादी ढेर

जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में बुधवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम करते हुए दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया. घुसपैठ की यह कोशिश मंगलवार को दक्षिण कश्मीर में अनंतनाग जिले के पहलगाम में हुए घातक आतंकवादी हमले के 24 घंटे से भी कम समय में की गई है. सेना ने कहा, “मुठभेड़ स्थल से दो एके सीरीज की राइफलें, एक चीनी पिस्तौल और 10 किलो आईईडी एवं अन्य युद्ध सामग्री बरामद की गई है.”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version