Video: जूली-जूली गाने पर अंकल-आंटी ने किया धमाकेदार डांस, आपने देखा क्या?

Video: सोशल मीडिया में एक वीडियो इस समय तहलका मचा रहा है. जिसमें एक अंकल और आंटी बॉलीवुड गाने पर धमाकेदार डांस करते दिख रहे हैं.

By ArbindKumar Mishra | January 30, 2025 7:57 PM
an image

Video: पिछले साल सोशल मीडिया में एक अंकल खुब वायरल हुए थे. बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा के फेमस गाने ‘आपके आ जाने से’ पर अंकल ने बेहतरीन डांस किया था. डब्बू अंकल के नाम से फेमस संजीव श्रीवास्तव इतने वायरल हो गए थे कि उनकी चर्चा बॉलीवुड अभिनेताओं के बीच होने लगी थी. डब्बू अंकल अपने डांस से इतने फेमस हुए कि कुछ ही दिनों में वो स्टार हो गए. कुछ उसी तरह सोशल मीडिया में एक अंकल-आंटी का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें दोनों सीनियर कपल डांस करते दिख रहे हैं. बॉलीवुड गाने ‘जूली-जूली’ गाने पर अंकल-आंटी के डांस को जो भी देख रहा, तारीफ किए बिना नहीं रह रहा है.

‘जूली-जूली जॉनी का दिल तुझपे आया जूली’ गाने पर अंकल-आंटी ने बांधा समा

सोशल मीडिया में वायरल हो रहे अंकल-आंटी महाराष्ट्र के रहने वाले हैं. दोनों ने एक फैमली फंक्शन में बॉलीवुड गोने ‘जूली-जूली जॉनी का दिल तुझपे आया जूली’ गाने पर ऐसा डांस किया, जिसे देखकर सभी खुश हो गए. टी शर्ट पहनकर अंकल और पीली साड़ी में आंटी ने जोरदार डांस किया. डांस करते-करते दोनों एक-दूसरे को हग भी कर लेते हैं, जिसे देखकर फैमली वाले जमकर ताली बजाते हैं. अब अंकल-आंटे के वीडियो में देखकर सोशल मीडिया में यूजर्स भी जमकर एन्जॉय कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Mahakumbh Viral Video: महाकुंभ में खुले में शौच वाली रील से खलबली, वायरल वीडियो पर महिला को यूजर्स कर रहे ट्रोल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version