बंद कमरा, झूमते अंकल! वायरल हुआ ‘डांसिंग चचा’ का फिल्मी अंदाज
Uncle Dance Viral Video: बंद कमरे में "टिप-टिप बरसा पानी" पर थिरकते डांसिंग अंकल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. अंकल के एनर्जेटिक मूव्स और फिल्मी अंदाज ने लोगों को खूब हंसाया और हैरान भी किया. नेटिजन्स ने कमेंट्स में तारीफों के साथ-साथ मजेदार चुटकियों की भी बौछार कर दी.
By Ayush Raj Dwivedi | June 30, 2025 9:20 AM
Uncle Dance Viral Video: सोशल मीडिया की दुनिया में कब कौन छा जाए, कहा नहीं जा सकता. कभी किसी बच्ची का डांस वायरल होता है तो कभी किसी बुज़ुर्ग की मस्ती. इस बार चर्चा में हैं हमारे चहेते “डांसिंग अंकल”, जिन्होंने बंद कमरे में बॉलीवुड के आइकॉनिक गाने “टिप-टिप बरसा पानी” पर ऐसा डांस किया कि नेटिजन्स की हंसी रुकने का नाम नहीं ले रही.
वीडियो में दिखा ‘अंकल’ का जबरदस्त जोश
इस वायरल वीडियो में अंकल जी अकेले ही एक बंद कमरे में रवीना टंडन के मशहूर गाने पर कमर लचकाते, हाथ लहराते और एकदम फिल्मी अंदाज में नाचते नजर आ रहे हैं. उनकी एनर्जी देखकर लगता है जैसे खुद को 90 के दशक के सेट पर समझ बैठे हों. डांसिंग स्टाइल में कभी बॉलीवुड तड़का तो कभी अपनी खुद की मस्ती—अंकल ने हर मूव से लोगों का दिल जीत लिया.
देखें वीडियों
Astagfirullah ये कौन से मुस्लिम है भाई
जिस उमर में इनको अपनी मगफिरत की दुआ करनी चाहिए उस उम्र में ये दोजख के ईंधन बनने की तैयारी कर रहे हैं,,, लानत है
अल्लाह इन्हें हिदायत दे… एक पैर कब्र में दूसरा पैर केले पर तब इनका ये हाल है। pic.twitter.com/2lX0wl1bsf
— Adv.Nazneen Akhtar (@NazneenAkhtar23) June 27, 2025
लोगों ने लिए मजे, किए मजेदार कमेंट
वीडियो को ट्विटर (अब X) पर @NazneenAkhtar23 नाम की यूजर ने शेयर किया है, जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों बार देखा जा चुका है. कमेंट्स की बाढ़ सी आ गई है. एक यूजर ने लिखा, “अंकल, आप तो कटरीना को भी पीछे छोड़ देंगे!” दूसरे ने मजे लेते हुए कहा, “लगता है आंटी घर पर नहीं थीं, तभी मौका मिल गया.”