Indore: बेकाबू क्रेन ने सड़क पर 5 लोगों को रौंदा, मौके पर 4 की मौत

Indore Crane Accident: पुलिस प्रभारी ने घटना पर बात करते हुए बताया कि पुलिस ने क्रेन के नीचे दबे चारों शवों को बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे में एक महिला भी घायल हो गयी है. घायल महिला को स्पताल में भर्ती कराया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2023 9:32 PM
an image

Indore Crane Accident: इंदौर में सड़क पर बेकाबू क्रेन ने आज शाम दो मोटरसाइकिल पर सवार 5 लोगों को रौंद दिया जिनमें से 4 व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई है. पुलिस के एक अधिकारी ने इस घटना की जानकारी दी है. बाणगंगा पुलिस थाने के प्रभारी राजेंद्र सोनी ने संवाददाताओं को बताया कि- यह हादसा उस समय हुआ, जब एक बेकाबू क्रेन ने पुल से नीचे उतरते वक्त सड़क पर दो मोटरसाइकिल सवारों को कुचल दिया. इस घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

सड़क पर आगे निकलने की होड़ के चलते हुई दुर्घटना

पुलिस प्रभारी ने घटना पर बात करते हुए बताया कि पुलिस ने क्रेन के नीचे दबे चारों शवों को बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे में एक महिला भी घायल हो गयी है. घायल महिला को स्पताल में भर्ती कराया गया है. आगे बताते हुए उन्होंने बताया कि-पुलिस हादसे के वास्तविक हालात पता करने के लिए जांच कर रही है. हालांकि, कुछ चश्मदीदों का कहना है कि एक कार के सड़क पर आगे निकलने की होड़ के चलते यह दुर्घटना हुई.

Also Read: अजीत पवार बनाम सुप्रिया सुले.. क्या NCP में छिड़ सकती है उत्तराधिकारी की जंग?
भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित होना जरुरी

हादसे के बाद मौके पर पहुंचे बाणगंगा क्षेत्र के नागरिक लक्ष्मीनारायण पानेरी ने दावा किया कि यह दुर्घटना क्रेन का ब्रेक फेल होने के चलते हुई और इसमें एक महिला के पैर कट गए. उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासन से बाणगंगा क्षेत्र के नागरिकों की मांग है कि घनी आबादी वाले इस इलाके में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित होना चाहिए.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version