इसके अलावा पंजाब के मुख्यमंत्री ने 31 अगस्त तक राज्य भर में होने वाली शादियों और अंतिम संस्कारों को छोड़कर सभी समारोहों पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है. सरकारी और निजी कार्यालय इस महीने के अंत तक 50% क्षमता पर काम करेंगे.
कैप्टन ने कहा कि इस अवधि में पब्लिक ट्रांसपोर्ट के परिचालन पर रोक रहेगा. राज्य में कोरोना से बुरी तरह प्रभावित हुए पांच जिलों में सिर्फ 50 फीसदी दुकानों को खोलने की इजाजत होगी. ये दुकानें भी सिर्फ उन्हीं चीजों की होंगी जो कि आवश्यक वस्तुओं की श्रेणी में आती हो.
गौरतलब है कि पंजाब में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1684 नये मामले सामने आये. जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 36084 हो गयी है. जबकि अब तक 22703 लोग कोरोना को मात देकर घर भी लौट चुके हैं. पंजाब में कोरोना के कुल 12460 एक्टिव केस हैं और अब तक 921 लोगों की मौत भी हो चुकी है.
वहीं केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 20,96,664 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद देश में मरीजों के स्वस्थ होने की दर अब 73.91 प्रतिशत हो गई है. मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 28,36,925 हो गई है.
वहीं वायरस से 977 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 53,866 हो गई. मृतक दर गिर कर 1.90 प्रतिशत हो गई है. आंकड़ों के अनुसार देश में अभी 6,86,395 मरीजों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है, जो कि कुल मामलों का 24.20 प्रतिशत है.
Posted By – Arbind Kumar Mishra