Delhi to Khajuraho SpiceJet Flight मध्य प्रदेश के लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. दरअसल, खजुराहो से दिल्ली के लिए स्पाइसजेट विमान की हवाई सेवा 18 फरवरी से प्रारंभ हो गई है. केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को इसका उद्घाटन किया. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को स्पाइसजेट की खजुराहो से दिल्ली के बीच उड़ान को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
हफ्ते में दो दिन भरेगी उड़ान
यह उड़ान केंद्र की क्षेत्रीय संपर्क योजना उड़ान के तहत संचालित होगी. स्पाइसजेट ने एक बयान में कहा कि एयरलाइन दिल्ली और खजुराहो के बीच सप्ताह में दो बार- शुक्रवार और रविवार को उड़ानें संचालित करेगी. विमानन कंपनी ने कहा कि वह 22 फरवरी से दिल्ली-शारजाह के लिए उड़ान का संचालन शुरू करेगी.
2025 तक 100 नए हवाई अड्डों का निर्माण का लक्ष्य: सिंधिया
वहीं, केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya M Scindia) ने इस अवसर पर कहा कि हमारा लक्ष्य 2025 तक 100 नए हवाई अड्डों का निर्माण करना है, जिनमें से 65 का निर्माण किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2012 में 6 करोड़ यात्री थे, अब यह बढ़कर 14 करोड़ हो गया है.
जानिए किराया और टाइमटेबल
स्पाइस जेट कंपनी ने 18 फरवरी से 31 दिसंबर 2022 तक के लिए दिल्ली से खजुराहो उड़ान शुरू करने का निर्णय लिया है. उक्त 78 सीटर SG2956 उड़ान 11.50 बजे दिल्ली से रवाना होकर 1.10 बजे खजुराहो आएगी तथा 1.30 बजे खजुराहो एयरपोर्ट से SG2957 रवाना होकर 2.50 बजे दिल्ली पहुंचेगी, प्राप्त जानकारी के अनुसार इसका किराया लगभग 3800 रुपये से शुरू है.