दिल्ली में DGP-IGP के वार्षिक सम्मेलन की शुरुआत, गृहमंत्री अमित शाह ने की अध्यक्षता

DGP IGP Conference: दिल्ली में शुक्रवार से सभी राज्य पुलिस बल और अर्द्धसैन्य संगठनों के प्रमुखों की तीन दिवसीय बैठक शुरू हो गया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देशभर के डीजीपी और आईजी के इस सम्मेलन का उद्घाटन सत्र संबोधित किया. पीएम मोदी शनिवार और रविवार को इस कांफ्रेंस में संबोधित करेंगे.

By Samir Kumar | January 20, 2023 9:33 PM
an image

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि आजादी के बाद से अब तक देश की आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में अपना बलिदान देने वाले सभी जवानों को पूरे देश और सरकार की ओर से श्रद्धांजलि देता हूं.

इस बैठक में डीजीपी और आईजीपी स्तर के देश के करीब 350 शीर्ष अधिकारी इस बैठक में हिस्सा लेंगे. बताजा जा रहा है कि बैठक में खालिस्तानी चरमपंथियों से खतरा, अर्थव्यवस्था के सामने मौजूद चुनौतियों, क्रिप्टो करेंसी, माओवादी हिंसा और पूर्वोत्तर में उग्रवाद के मुद्दे पर चर्चा किए जाने की संभावना है.

यह वार्षिक बैठक 2013 तक नयी दिल्ली में होती थी. हालांकि, अगले साल जब मोदी सरकार सत्ता में आई तो गृह मंत्रालय और खुफिया ब्यूरो द्वारा आयोजित यह बैठक राष्ट्रीय राजधानी से बाहर आयोजित की जाने लगी. वर्ष 2014 में यह बैठक गुवाहाटी में, 2015 में कच्छ के रण में, 2016 में हैदराबाद की राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में, 2017 में टेकनपुर में बीएसएफ अकादमी में, 2019 में पुणे में और 2020 में कोविड महामारी के दौरान ऑनलाइन माध्यम से और 2021 में लखनऊ में हाइब्रिड मोड में आयोजित की गई थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version