केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी AIIMS में भर्ती, डॉक्टर ने जारी किया हेल्थ अपडेट

एम्स दिल्ली ने अपने हेल्थ अपडेट में बताया, केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी को पेट के ऊपरी हिस्से में तकलीफ की शिकायत थी. जिसके बाद उन्हें रविवार देर रात भर्ती कराया गया था. फिलहाल उनकी हालत ठीक है और डॉक्टरों की टीम उनकी निगरानी में लगी हुई है.

By ArbindKumar Mishra | May 1, 2023 3:36 PM
feature

केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी को सीने में जकड़न की शिकायत के बाद अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टरों की गहन देखरेख में इलाज की जा रही है.

एक्स ने जारी किया हेल्थ अपडेट

एम्स दिल्ली ने अपने हेल्थ अपडेट में बताया, केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी को पेट के ऊपरी हिस्से में तकलीफ की शिकायत थी. जिसके बाद उन्हें रविवार देर रात भर्ती कराया गया था. फिलहाल उनकी हालत ठीक है और डॉक्टरों की टीम उनकी निगरानी में लगी हुई है.

कार्डियो न्यूरो सेंटर में भर्ती हैं रेड्डी

केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी को रविवार रात करीब 10 बजकर 50 मिनट पर अस्पताल लाया गया. केंद्रीय मंत्री को कार्डियो न्यूरो सेंटर की हृदय देखभाल इकाई में भर्ती कराया गया है.

मन की बात के 100वें एपिसोड को संबोधित कर रहे थे रेड्डी तभी पड़े बीमार

केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ‘नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट’ (एनजीएमए) में रेडियो कार्यक्रम की 100वीं कड़ी के उपलक्ष्य में ‘जन शक्ति: एक सामूहिक शक्ति’ प्रदर्शनी के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे. उसके बाद ही उनकी तबीयत खराब हुई. इससे पहले दिन में, केंद्रीय संस्कृति मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में भारत की विरासत, इतिहास और संस्कृति पर प्रकाश डाला.

Also Read: मन की बात पर लाउड.. जन की बात पर चुप्पी, कांग्रेस ने साधा PM Modi पर निशाना, जय राम रमेश ने कहा ‘मौन की बात’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version