केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को जान से मारने की धमकी, दाऊद के नाम पर आया कॉल

नागपुर के डीसीपी राहुल मदाने ने बताया, केंद्रीय मंत्री के ऑफिस में 10 मिनट में तीन फोन कॉल आये. फिलहाल कॉल डिटेल रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं. उन्होंने आगे बताया, आगे की जांच चल रही है. उन्होंने बताया, हमारी क्राइम ब्रांच सीडीआर पर काम करेगी.

By ArbindKumar Mishra | January 14, 2023 3:48 PM
an image

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को जान से मारने की धमकी देने की खबर सामने आ आ रही है. बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री गडकरी के कार्यालय के लैंडलाइन पर बीएसएनएल से सुबह 11.25 बजे, 11.32 बजे और दोपहर 12.32 बजे तीन कॉल आईं. ऑफिस की ओर से गडकरी के कार्यालय की ओर से पुलिस को दी गयी है.

कॉल डिटेल रिकॉर्ड खंगाली जा रही : पुलिस

नागपुर के डीसीपी राहुल मदाने ने बताया, केंद्रीय मंत्री के ऑफिस में 10 मिनट में तीन फोन कॉल आये. फिलहाल कॉल डिटेल रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं. उन्होंने आगे बताया, आगे की जांच चल रही है. उन्होंने बताया, हमारी क्राइम ब्रांच सीडीआर पर काम करेगी. एक विश्लेषण चल रहा है. सुरक्षा बढ़ा दी गई है, मंत्री गडकरी के कार्यक्रम स्थल पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

दाऊद के नाम पर आया कॉल

बताया जा रहा है कि फोन कॉल करने वाले शख्स ने दाऊद इब्राहिम गैंग का नाम लेते हुए नितिन गडकरी के ऑफिस को धमकी दिया.

Also Read: Auto Expo 2023: नितिन गडकरी बोले- सड़क हादसों में मौत कम हो, इसके लिए ऑटो इंडस्ट्री सेफ्टी फीचर्स बढ़ाए

महाराष्ट्र एटीएस भी जांच में जुटी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को सुबह से तीन बार धमकी भरे कॉल आने के बाद महाराष्ट्र ए्रटीएस की टीम में अलर्ट में आ गयी है और जांच में जुट गयी है. 26 जनवरी को देखते हुए यही भी जांच की जा रही है कि फोन कॉल के पीछ कहीं आतंकवादी ग्रुप का हाथ तो नहीं है. या फिर किसी आपराधिक किस्म के लोगों का इस कॉल के पीछे हाथ है.

‘आतंकवादी हमले’ के फर्जी कॉल से मुस्तैद हुई पुणे पुलिस, आरोपी पकड़ा

पुलिस नियंत्रण कक्ष को एक व्यक्ति ने फोन करके एक संभावित आतंकवादी हमले के बारे में सूचना दी जिसके बाद पुणे रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई लेकिन बाद में सूचना झूठी निकली. अधिकारी ने बताया कि कॉल करने वाले व्यक्ति का पता लगा लिया गया और उसे हिरासत में ले लिया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपी ने एक ट्रेन में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के कर्मियों से झगड़ा होने के बाद आवेश में आकर कथित तौर पर कॉल की. यह कॉल शुक्रवार शाम को आयी. पुलिस अधिकारी ने कहा, कॉल आने के बाद पुणे रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ा दी गयी और तलाशी ली गयी लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया. कॉल करने वाले व्यक्ति का कटराज इलाके में होने के बारे में पता चला.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version