‘UN में नहीं हुआ सुधार तो लोगों का उठ जाएगा भरोसा’- संयुक्त राष्ट्र संघ के 75वें अधिवेशन में पीएम मोदी की नसीहत

Narendra modi Speech, UN 75 conclave : पीएम नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र के 75वें अधिवेशन पर एक वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया. पीएम ने इस दौरान कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ को भविष्य में क्रेडिबिलिटी पाने के लिए काम करना होगा. वरना लोग संरा पर भरोसा करना छोड़ देंगे. पीएम ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ इतिहास में हुए अमानवीय युद्ध सकता प्रेरणा लेकर सीख ले.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2020 9:00 AM
feature

Narendra modi news : पीएम नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र के 75वें अधिवेशन पर एक वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया. पीएम ने इस दौरान कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ को भविष्य में क्रेडिबिलिटी पाने के लिए काम करना होगा. वरना लोग संरा पर भरोसा करना छोड़ देंगे. पीएम ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ इतिहास में हुए अमानवीय युद्ध सकता प्रेरणा लेकर सीख ले.

संयुक्त राष्ट्र संघ में भारत के स्थाई प्रतिनिधि पीआर तिरुमूर्ति ने समाचार एजेंसी को बताया कि पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र संघ के 75वें अधिवेशन में दो सभा को संबोधित करेंगे. पीएम का दूसरा संबोधन संयुक्त राष्ट्र संघ के 193 देशों के प्रतिनिधी के सामने होगा.

पीएम ने अपने संक्षिप्त भाषण में कहा, ‘आज जरूरी है, कि संयुक्त राष्ट्र संघ के ढ़ाचे में बदलाव किया जाए. अगर ऐसा नहीं किया गया तो आने वाले वक्त में लोग इस संस्था पर भरोसा करना छोड़ देंगे.’ पीएम का यह इशारा संयुक्त राष्ट्र संघ स्थाई सदस्यों के चुनाव को लेकर था.

संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने पूरे विश्व को एक परिवार के रूप में माना है. हम वसुधैव कुटुम्बकम को मानने वाले लोग हैं. भारत के परिवार के कंसेप्ट पर ही यूएन काम कर रही है. इसे और विस्तार की जरूरत है, जिससे सभी छोटे और नये देशों में कॉन्फिडेंस मजबूत हो.

गौरतलब है कि पीएम मोदी के संबोधन से पहले भारत को संयुक्त राष्ट्र (यूएन) के आर्थिक और सामाजिक परिषद की एक संस्था यूनाइटेड नेशन के कमीशन ऑफ स्टेटस ऑफ वूमेन के सदस्य के रूप में चुना गया है. यह आयोग महिलाओं की स्थिति पर काम करता है. यूएन में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने यह जानकारी दी है.

Also Read: कृषि बिल के विरोध के बीच नरेंद्र मोदी सरकार ने बढ़ाया गेहूं पर एमएसपी

Posted by: Avinish Kumar Mishra

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version