UP By Election 2024: उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है. यूपी की छह सीटों पर भाजपा और तीन सीटों पर सपा आगे है. यूपी उपचुनाव रिजल्ट से पहले चार सीटों पर जबरदस्त सियासत चल रही है. क्योंकि यूपी उपचुनाव को 2027 का टेलर बताया जा रहा है. इसलिए यूपी के सभी नौ सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजों पर सभी की निगाहें टिकीं हुई हैं. ये उपचुनाव सीएम योगी आदित्यनाथ और सपा मुखिया अखिलेश यादव के बीच प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है. तभी तो समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने उम्मीदवारों से कहा है कि सभी पूरी तरह मुस्तैद रहें और किसी भी तरह की गड़बड़ी या उसकी आशंका होने पर चुनाव आयोग और हमें तुरंत सूचना दें. हालांकि वोटों की गिनती से पहले ही समाजवादी पार्टी मीरापुर-कुंदरकी और सीसामऊ सीट पर धांधली का आरोप लगाते हुए चुनाव रद्द करने की मांग कर चुकी है. वहीं बीजेपी ने आरोप लगाया है कि करहल विधानसभा क्षेत्र में सपा को वोट नहीं देने पर एक दलित युवती की हत्या कर दी गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें