Himachal Election 2022: हिमाचल में बोले CM योगी, अगर कांग्रेस की सरकार होती तो क्या राम मंदिर बन पाता?

Himachal Election 2022: हिमाचल प्रदेश के मंडी में जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार होती तो क्या अयोध्या में राम मंदिर बन पाता?

By Samir Kumar | November 7, 2022 6:00 PM
an image

Himachal Election 2022: हिमाचल प्रदेश में दोबारा से सत्ता पर काबिज होने की कोशिश में जुटी बीजेपी ने अपने इस मिशन को पूरा करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश पहुंचे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को मंडी में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है.

योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना

हिमाचल प्रदेश के मंडी में जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार होती तो क्या कश्मीर से धारा 370 हट पाता? अगर कांग्रेस की सरकार होती तो क्या अयोध्या में राम मंदिर बन पाता? कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए सीएम योगी ने आगे कहा कि आजादी के बाद देश पर 55 वर्षों तक शासन करने वाली इस प्रमुख पार्टी ने इन कार्यों की लेकर सोचा तक नहीं.

बीजेपी सरकार के कार्यों का किया उल्लेख

वहीं, सोलन के दून में एक जनसभा को संबोधित करते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जयराम ठाकुर के नेतृत्व में हिमाचल विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है. कोरोना में फ्री में वैक्सीन, जांच, उपचार और 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त में राशन की सुविधा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये डबल इंजन सरकार की ताकत है.


कांग्रेस को देश की सुरक्षा और जनभावनाओं की परवाह नहीं

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस को देश की सुरक्षा और इसके लोगों की भावनाओं की परवाह नहीं है. ऐसे में इस पार्टी को वोट देने का क्या मतलब है? उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने ड्रग माफिया, भू माफिया, खनन माफिया जैसे सभी प्रकार के माफिया का समर्थन किया है.

योगी ने ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक का भी किया जिक्र

सीएम योगी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक का जिक्र करते हुए कहा कि अब भारत ब्रिटेन को पीछे छोड़ते हुए विश्व की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. उन्होंने कहा कि भारतीय मूल के एक व्यक्ति का ब्रिटेन का पीएम बन जाना महज संयोग नहीं है. बताते चलें कि हिमाचल प्रदेश की 68 सदस्यीय विधानसभा के लिए 12 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. राज्य विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ बीजेपी का कांग्रेस से सीधा मुकाबला है.

Also Read: हिमाचल चुनाव: कांग्रेस की बढ़ी परेशानी, BJP ने उछाला राम मंदिर का मुद्दा, बाबर-औरंगजेब की भी हुई एंट्री

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version