UPPSC Protest: यूपीपीएससी के फैसले से छात्र खुश, धीमा पड़ा आंदोलन
UPPSC Protest: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के निर्णय के बाद छात्र आंदोलन धीमा पड़ता नजर आ रहा है. जानें प्रदर्शनकारियों ने क्या कहा
By Amitabh Kumar | November 15, 2024 11:04 AM
UPPSC Protest: पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा एक ही दिन कराने का निर्णय उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने वापस ले लिया है. इसके बाद आयोग के कार्यालय के सामने जारी छात्र आंदोलन शुक्रवार को धीमा पड़ता नजर आ रहा है. छात्र शिव कुमार मौर्य ने बताया कि छात्र प्रदर्शनकारियों की संख्या गुरुवार तक 10,000 से ज्यादा थी. ये अब घट चुकी है. शुक्रवार सुबह यह कम होकर सैकड़ों में रह गई. प्रदर्शनकारी छात्रों की संख्या कम होने के बाद आयोग के सामने की एक सड़क लोगों के आने-जाने के लिए खोल दी गई.
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने अभ्यर्थियों की मांगों को स्वीकार किया है. समीक्षा अधिकारी (आरओ) और सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) की परीक्षा स्थगित कर दी गई है. प्रांतीय सिविल सेवा (पीसीएस) प्रारंभिक परीक्षा को पुराने पैटर्न पर आयोजित करने की घोषणा की गई है.
पीसीएस की तैयारी कर रहे छात्र गणेश द्विवेदी ने कहा कि सरकार ने पीसीएस की परीक्षा एक दिन में कराने का बहुत अच्छा निर्णय किया है. इससे पीसीएस की परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों में बहुत खुशी है. वहीं एक अन्य छात्र मयंक जैन ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सरकार आरओ-एआरओ की परीक्षा पर भी जल्द निर्णय करेगी. इसी मांग को लेकर छात्र धरने पर बैठे हैं.
छात्र दीपक सिंह ने कहा कि यह फैसला (पीसीएस परीक्षा एक दिन में कराने का) सही समय पर लिया गया है. इस निर्णय से छात्रों का भविष्य सुरक्षित होगा. वे निश्चिंतता से परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे. इसी तरह, एक अन्य छात्र देवेंद्र प्रजापति ने कहा कि हमें मुख्यमंत्री पर पूरा भरोसा है कि वह आयोग को आरओ-एआरओ पर भी जल्द निर्णय करने का निर्देश देंगे. इससे इस परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र निश्चिंतता के साथ तैयारी कर सकेंगे. (इनपुट पीटीआई)