UPSC: सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल राम शुक्ला बने संघ लोक सेवा आयोग का सदस्य, जानें उनके बारे में

UPSC: सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल राम शुक्ला को संघ लोक सेवा आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया है. कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने इसकी जानकारी दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2022 4:30 PM
an image

UPSC: सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल राम शुक्ला को संघ लोक सेवा आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया है. कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने इसकी जानकारी दी है. आर्मी ट्रेनिंग कमांड के लेफ्टिनेंट जनरल राज शुक्ला अभी 31 मार्च को ही सेवानिवृत्त हुए हैं.

लेफ्टिनेंट जनरल राम शुक्ला के बारे में जानें

लेफ्टिनेंट जनरल राज शुक्ला भारतीय सेना के एक सेवानिवृत्त जनरल ऑफिसर हैं. उन्होंने आर्मी ट्रेनिंग कमांड के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ के रूप में कार्य किया है. चार दशकों से अधिक समय तक उन्होंने सेना में अपना योगदान दिया है. लेफ्टिनेंट जनरल शुक्ला उत्तर प्रदेश के लखनऊ में सैनिक स्कूल, पुणे में खडडकवासला में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और भारतीय सैन्य अकादमी के पूर्व छात्र हैं. इसके अतिरिक्त, उन्होंने कॉलेज ऑफ डिफेंस मैनेजमेंट और नेशनल डिफेंस कॉलेज में उच्च रक्षा प्रबंधन पाठ्यक्रम पूरा किया है.

शानदार सेवा के लिए मिल चुका है कई मेडल

परम विशिष्ट सेवा पदक प्राप्तकर्ता ने आर्टिलरी स्कूल और भूटान की भारतीय सैन्य प्रशिक्षण टीम में निर्देशात्मक नियुक्तियों में भी काम किया है. जुलाई 2018 में उन्होंने लेफ्टिनेंट जनरल थिमैया से भटिंडा में एक्स कोर की कमान संभाली. एक साल के बाद उन्होंने कमान छोड़ दी और रक्षा मंत्रालय के एकीकृत मुख्यालय में परिप्रेक्ष्य योजना (DGPP) के महानिदेशक के रूप में पदभार संभाला. उनकी शानदार सेवा के लिए उन्हें परम विशिष्ट सेवा मेडल, युद्ध सेवा मेडल और सेना मेडल से नवाजा जा चुका है. वह प्रतिष्ठित इंस्टीट्यूट फॉर डिफेंस स्टडीज एंड एनालिसिस में रिसर्च फेलो और सेंटर फॉर लैंड वारफेयर स्टडीज में विजिटिंग फेलो रह चुके हैं.

Also Read: Maharashtra Politcal Crisis: शिवसेना की याचिका पर SC में 20 जुलाई को होगी सुनवाई, संजय राउत ने की ये मांग

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version