Video : कुर्ता–पजामा में बेटे, बेटी गाउन में, अमेरिका के उपराष्ट्रपति वेंस का अलग ढंग से हुआ स्वागत

Video : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के उपराष्ट्रपति वेंस के साथ व्यापार, शुल्क, क्षेत्रीय सुरक्षा और समग्र द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने के तरीकों सहित कई प्रमुख मुद्दों पर बातचीत करेंगे. फिर शाम को उनके एवं उषा के लिए रात्रिभोज की मेजबानी करेंगे. दिल्ली पहुंचने के बाद उपराष्ट्रपति वेंस का जोरदार स्वागत किया गया. वेंस के बच्चे भी भारत आए हैं.

By Amitabh Kumar | April 21, 2025 10:59 AM
an image

Video : अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपनी पत्नी उषा वेंस और अपने तीन बच्चों के साथ दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरे. इस दौरान बच्चे पारंपरिक भारतीय परिधान पहने हुए दिखाई दिए. इसका वीडियो न्यूज एजेंसी पीटीआई ने जारी किया है. इसमें नजर आ रहा है कि वेंस के दोनों बेटे कुर्ता–पजामा पहने हुए हैं जबकि बेटी गाउन पहनी है. विमान से दोनों बेटे वेंस के साथ उतरते हैं जबकि बेटी  को उतरने में दिक्कत होती है तो खुद उपराष्ट्रपति उसे गोद में उठाकर नीचे उतारते हैं. परिवार ने उनके स्वागत के लिए आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम देखा, जिसमें भारत की समृद्ध विरासत और आतिथ्य को दर्शाया गया. देखें वीडियो

जेडी वेंस और उनकी भारतीय मूल की पत्नी उषा के सोमवार सुबह दिल्ली पहुंचने पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव हवाई अड्डे पर वेंस परिवार का स्वागत करते दिखे. वेंस और उनका परिवार भारत की अपनी चार दिवसीय यात्रा के दौरान दिल्ली के अलावा जयपुर और आगरा भी जाएगा. भारत और अमेरिका अब द्विपक्षीय व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के लिए बातचीत कर रहे हैं जिसमें शुल्क और बाजार तक पहुंच सहित कई मुद्दों को शामिल किए जाने की संभावना है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version