Uttar Pradesh: यूपी के संभल में 46 साल बाद शिव-हनुमान मंदिर को खोला गया. अब जिले के चंदौसी में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की टीम ने 150 साल पुरानी एक बावड़ी का पता लगाया है. जो सीढ़ीनुमा है.
जिला मजिस्ट्रेट ने की पुष्टि
150 साल पुराली बावड़ी मिलने की पुष्टि संभल के जिला मजिस्ट्रेट ने कर दी है. अधिकारी राजेंद्र पेंसिया ने बताया, खुदाई में 400 वर्ग मीटर क्षेत्रफल वाली एक बावड़ी मिली है. 4 चेंबर वाली संरचना में संगमरमर की कुछ मंजिलें हैं.
बिलारी के राजा के दादा के समय की है बावड़ी
संभल के जिला मजिस्ट्रेट राजेंद्र पेंसिया ने बताया, “करीब 400 वर्ग मीटर का क्षेत्र अह-बाओली तालाब के रूप में दर्ज है. इस बाओली का निर्माण बिलारी के राजा के दादा के समय में हुआ था. दूसरी और तीसरी मंजिल संगमरमर से बनी है और ऊपरी मंजिलें ईंटों से बनी हैं. उन्होंने बताया, “संरचना पूरी तरह से मिट्टी से ढकी हुई है, नगर पालिका की टीम ऊपरी मिट्टी को हटा रही है. वर्तमान में केवल 210 वर्ग मीटर ही बाहर है और बाकी पर कब्जा है. अतिक्रमण हटाने के लिए कार्रवाई की जाएगी.”
एएसआई की टीम ने संभल में पांच तीर्थों और 19 कुओं का किया निरीक्षण
नगर निगम चंदौसी के अधिशासी अधिकारी कृष्ण कुमार सोनकर ने कहा, “जैसे ही हमें पता चला कि यहां एक बावली है , हमने यहां खुदाई का काम शुरू कर दिया है, जैसे-जैसे हम काम जारी रखेंगे, हमें इसके बारे में और जानकारी मिलती जाएगी. हम इसे बहाल करने की पूरी कोशिश करेंगे, हम यह देखने के लिए काम कर रहे हैं कि यहां क्या-क्या है.” इससे पहले एएसआई की चार सदस्यीय टीम ने संभल में पांच तीर्थों और 19 कुओं का निरीक्षण किया था.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी