Uttarakhand Bus Accident: केदारनाथ से हरिद्वार जा रही महाराष्ट्र के 33 यात्रियों से भरी बस पलटी, 21 घायल
Uttarakhand Bus Accident: केदारनाथ से हरिद्वार जा रही दो बच्चों समेत 33 यात्रियों से भरी एक बस पलट गई. इस हादसे में घायल हुए 21 यात्रियों को इलाज के लिए ऋषिकेश ले जाया गया है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2022 10:01 PM
Uttarakhand Bus Accident: उत्तराखंड से बस हादसे की एक बड़ी खबर सामने आ रही है. केदारनाथ से हरिद्वार जा रही दो बच्चों समेत 33 यात्रियों से भरी एक बस पलट गई. एसडीआरएफ अधिकारी के. सजवान ने जानकारी देते हुए बताया कि इस हादसे में घायल हुए 21 यात्रियों को इलाज के लिए ऋषिकेश ले जाया गया है.
महाराष्ट्र के रहने वाले है सभी यात्री
बताया जा रहा है कि कि देवप्रयाग थाना क्षेत्र के कौड़ियाला के पास यात्रियों से भरी बस पलट गई. मौके पर एसडीआरएफ पहुंची है. बस हादसे में घायलों में दो यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही हैं. जबकि, दुर्घटना में सामान्य खरोंचें आने वाले करीब एक दर्जन घायलों का इलाज घटना स्थल पर ही मेडिकल टीम ने किया है. जिन्हें बाद में ऋषिकेश भेजा जा रहा है. आपदा प्रबंधन विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि बस में 2 बच्चों सहित कुल 33 यात्री सवार थे. ये सभी यात्री महाराष्ट्र के रहने वाले हैं.
Uttarakhand| A bus full of passengers overturned near Kaudiyala under Devprayag PS limits; SDRF reached the spot
Bus with 33 passengers incl 2 children going from Kedarnath to Haridwar overturned; 21 injured taken to Rishikesh. All residents of Maharashtra:K Sajwan,SDRF official pic.twitter.com/tltY0CooAh