Uttarakhand Bus Accident : उत्तराखंड में बदरीनाथ नेशनल हाइवे पर रुद्रप्रयाग और गौचर के बीच घोलतीर गांव के पास गुरुवार तड़के तीर्थयात्रियों से भरी एक मिनी बस दुर्घटनाग्रस्त होकर अलकनंदा नदी में जा गिरी. इसमें दो लोगों की मौत हो गई ओर 10 अन्य लापता हैं. राहत बचाव का काम जारी हैं. हादसे के बाद का वीडियो सामने आया है. देखें वीडियो.
#WATCH | Uttarakhand | One person dead, seven injured after an 18-seater bus falls into the Alaknanda river in Gholthir of Rudraprayag district. Teamsof SDRF, Police and Administration conduct search and rescue oeprationd
— ANI (@ANI) June 26, 2025
Video source: Police pic.twitter.com/dgdznAc0ck
हादसे के समय चालक समेत 20 श्रद्धालु सवार थे बस में
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, घटना में आठ लोग घायल भी हुए हैं. बस में राजस्थान के उदयपुर का एक परिवार भी था जो चारधाम यात्रा पर आया था. घटना की खबर मिलते ही पुलिस तथा राज्य आपदा प्रतिवादन बल मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव अभियान शुरू किया. कुल 31 यात्रियों की क्षमता वाली मिनी बस में, हादसे के समय चालक समेत 20 श्रद्धालु सवार थे और वह बदरीनाथ धाम की ओर जा रही थी.
10 यात्री नदी में समा गई मिनी बस के साथ लापता
बचाव दलों ने बताया कि हादसे के दौरान बस में सवार कुछ श्रद्धालु पहाड़ी पर ही छिटक कर घायल हो गए थे जिन्हें इलाज के लिए निकटवर्ती अस्पताल भेजा गया है. उन्होंने बताया कि घटनास्थल से दो लोगों के शव बरामद किए गए हैं जबकि 10 यात्री नदी में समा गई मिनी बस के साथ ही लापता हो गए. राहत एवं बचाव कार्यों में नदी का तेज बहाव चुनौती बना हुआ है लेकिन बचाव दल स्थानीय लोगों के साथ मिलकर लगातार श्रद्धालुओं की खोजबीन कर रहे हैं.
युद्ध स्तर पर राहत और बचाव कार्य जारी: सीएम पुष्कर सिंह धामी
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, “रुद्रप्रयाग जिले में एक टेंपो ट्रैवलर के नदी में गिरने की खबर बेहद दुखद है. एसडीआरएफ और अन्य बचाव दलों द्वारा युद्ध स्तर पर राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है. मैं इस मामले को लेकर स्थानीय प्रशासन के लगातार संपर्क में हूं. मैं ईश्वर से सभी की सुरक्षा की प्रार्थना करता हूं.”
जनपद रुद्रप्रयाग में एक टेंपो ट्रैवलर के नदी में गिरने का समाचार अत्यंत दुःखद है। SDRF सहित अन्य बचाव दलों द्वारा युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) June 26, 2025
इस संबंध में निरंतर स्थानीय प्रशासन से संपर्क में हूं। ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं।
उत्तराखंड पुलिस के आईजी नीलेश आनंद भरणे के अनुसार, बस कंट्रोल से बाहर हो गई. इसके बाद वह रुद्रप्रयाग जिले के घोलथिर क्षेत्र के पास नदी में गिर गई.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी