Uttarakhand: जन्मदिन मनाना भाजपा सांसद साक्षी महाराज को पड़ा भारी, 50 के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानें क्यों

श्री भगवान भवन में बुधवार को उत्तर प्रदेश के उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज के 66वें जन्मदिन के अवसर पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया था.

By संवाद न्यूज | January 13, 2022 2:21 PM
feature

ऋषिकेश (उत्तराखंड) : जन्मदिन पर समारोह आयोजित कर यूपी के भाजपा सांसद साक्षी महाराज कोरोना से बचाव के नियमों का उल्लंघन करने के मामले में फंस गए हैं. कोतवाली पुलिस ने साक्षी महाराज, उनके जनसंपर्क अधिकारी, श्री भगवान भवन के प्रबंधक और 47 अज्ञात लोगों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम और धारा 144 के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया है. ऋषिकेश विधानसभा की रिटर्निंग अफसर और एसडीएम डॉ. अपूर्वा पांडेय के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने यह कार्रवाई की है. कार्यक्रम के दौरान की फोटो और वीडियो से पुलिस अज्ञात लोगों की पहचान कर रही है.

यहां श्री भगवान भवन में बुधवार को उत्तर प्रदेश के उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज के 66वें जन्मदिन के अवसर पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया था. कार्यक्रम में लोगों की भारी भीड़ जुटी थी. कार्यक्रम में मास्क पहनने और सामाजिक दूरी के नियमों का उल्लंघन हुआ था. ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र की रिटर्निंग अफसर और एसडीएम डॉ. अपूर्वा पांडेय ने तहसीलदार और कोतवाली निरीक्षक रवि सैनी को मामले की जांच कर रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए थे. एसडीएम के निर्देश पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

कोतवाली निरीक्षक रवि सैनी ने बताया कि साक्षी महाराज हाल निवासी 38, जीआरएम रोड, नई दिल्ली, स्थायी निवासी मां मदालसा इंटर कॉलेज, उदितपुर, शिकोहाबाद रोड एटा, अमितेष सिंह उर्फ नंदू हाल निवासी उन्नाव, उत्तरप्रदेश और महेश चंद्र मिश्रा निवासी श्री भगवान भवन, ऋषिकेश, जिला देहरादून और 47 अज्ञात लोगों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम और धारा 144 के उल्लंघन से संबंधित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

उल्लेखनीय है कि जन्मदिन के मौके पर साक्षी महाराज ने धर्मसंसद मामले में संतों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग की थी. उन्होंने कहा था कि असदुद्दीन ओवैसी और मौलाना बुखारी जैसे लोग कुछ भी कह जाते हैं पर उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं होती. वहीं, राजनीति से अनजान संत भावावेश में कुछ कह जाते हैं तो उन पर मुकदमा दर्ज किया जाता है. देश में कानून सबके लिए बराबर है. इसलिए कार्रवाई के दौरान इसका ध्यान रखा जाना चाहिए.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version