Uttarakhand Cloud Burst: उत्तराखंड में बादल फटने से भारी तबाही, लैंडस्लाइड की वजह से सड़क गायब, दो की मौत

Uttarakhand Cloud Burst: हिमाचल प्रदेश के बाद अब उत्तराखंड में बादल फटने से भारी तबाही मची है. उत्तरकाशी में बड़कोट-यमुनात्री मार्ग पर भूस्खलन से सड़क गायब हो गई और कई लोग बह गए, जिसमें 20 को बचाया गया, लेकिन दो लोगों की मौत हो गई, जिसके शव बरामद कर लिए गए हैं.

By ArbindKumar Mishra | June 29, 2025 4:08 PM
an image

Uttarakhand Cloud Burst: उत्तरकाशी जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय की ओर से जानकारी दी गई, बड़कोट-यमुनात्री मार्ग पर सिलाई बैंड से पहले दो जगहों पर लैंड्सलाइड हुआ था, जिसमें 9 मजदूर लापता हो गए थ, जिसमें दो के शव बरामद कर लिए गए हैं. भूस्खलन की वजह से एक जगह सड़क बह गई है.

बादल फटने से 29 लोग बहे, 20 को सुरक्षित निकाला गया

बड़कोट की घटना पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “बड़कोट के पास बड़ा भूस्खलन हुआ है। वहां काम कर रहे 29 लोग बह गए. बचाव दल ने 20 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया. 2 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं. बचाव कार्य जारी है. स्थानीय प्रशासन के साथ एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और आपदा प्रबंधन विभाग लगातार बचाव कार्य में लगे हुए हैं. सभी जिला अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं. हमने स्थिति की समीक्षा की है. अगले 2 महीने तक हमने उन्हें अलर्ट मोड में रहने को कहा है.

चार धाम यात्रा 24 घंटे के लिए स्थगित

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने बताया, “खराब मौसम के कारण चार धाम यात्रा को 24 घंटे के लिए रोक दिया गया है. जैसे ही मौसम में सुधार होगा, यात्रियों और श्रद्धालुओं को निकाला जाएगा. हम उन यात्रियों के लिए काम कर रहे हैं जो फंस गए हैं या खराब मौसम के कारण अपने गंतव्य के लिए रवाना नहीं हो पा रहे हैं. हमने जिला अधिकारियों को भोजन, आराम, आवास की सभी व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं.”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version