एक पोस्ट में, उत्तराखंड के सीएम हरीश रावत ने कहा कि टक्कर के बाद उन्हें हल्के झटके महसूस हुए, जिसके बाद उन्होंने डॉक्टरों से जांच कराई. आगे उन्होंने लिखा, ‘डॉक्टरों ने कहा कि सब कुछ ठीक है और मुझे छुट्टी दे दी गई… कुछ दोस्तों ने इस घटना के बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है जिससे कुछ लोगों में चिंता बढ़ सकती है. चिंता की कोई बात नहीं है. मैं बिल्कुल ठीक हूं और मेरे सहकर्मी भी ठीक हैं.
बता दें कि इस दुर्घटना के कारण उनके सीने में चोट लगने की खबरें थीं और हरीश रावत के साथ यात्रा कर रहे उनके निजी सुरक्षा अधिकारी और अन्य सहयोगियों को भी चोटें आईं है. मीडिया एजेंसी न्यूज 18 के हवाले से अमर उजाला के अनुसार, घटना रात 12:15 बजे की बताई जा रही है जिसमें हरीश रावत को गंभीर चोटें आईं, जबकि उनके ड्राइवर और गनर बाल-बाल बच गए. और बाद में सीने में दर्द की शिकायत के बाद हरीश रावत को अस्पताल ले जाया गया.
हालांकि, फिलहाल उन्होंने सबकुछ साफ करते हुए यह जानकारी दी है कि वह पूरी तरह से ठीक है साथ ही इस हादसे में उन्हें हल्के झटके महसूस हुए जिस वजह से उन्होंने अस्पताल में इलाज कराया. पूरी घटना के बारे में पता चला कि देर रात बारह बजे के आसपास पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत हल्द्वानी से काशीपुर की लौट रहे थे. इसी दौरान उनकी फॉर्च्यूनर कार अनियंत्रित हो कर हरियाणा मिष्ठान भंडार के पास सड़क के बीच लगे डिवाइडर से सीधी टकरा गई. कार के डिवाइडर से टकराने पर जोरदार आवाज हुई जिसे सुनकर दशहरा मेला देख कर से लौट रहे तमाम लोग दौड़ पड़े उस ओर दौड़ पड़े. लोगों ने पुलिस को भी हादसे की सूचना दी.