Uttarakhand Glacier Tragedy Updates उत्तराखंड के चमोली जिले में अकस्मात ग्लेशियर टूटने से भारी तबाही मच गयी है. ग्लेशियर फटने से तपोवन बैराज पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है. उत्तराखंड के मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि एनडीआरएफ (NDRF) की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी है. वहीं, आईटीबीपी (ITBP) के जवान वहां पहुंच चुके हैं. साथ ही हमारी एनडीआरफ (SDRF) की टीम भी वहां पहुंच चुकी है. सारे जगह रेड अलर्ट हो चुका है. उन्होंने बताया कि अभी तक 100-150 के बीच जनहानि की आशंका जतायी जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, उत्तराखंड के चमोली जिले में ऋषिगंगा नदी पर पावर प्रोजेक्ट के डैम का एक हिस्सा टूट गया. इससे अलकनंदा नदी में प्रवाह बढ़ गया है. आईटीबीपी के अनुसार, चमोली के तपोवन इलाके में एनटीपीसी साइट से तीन शव बरामद हुए है. वहीं, भाजपा के राष्ट्रीयअध्यक्ष जेपी नड्डा ने बताया कि उत्तराखंड के चमोली जिले में अकस्मात ग्लेशियर टूटने से उत्पन्न परिस्थितियों को लेकर प्रशासन सजग है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत खुद राहत और बचाव कार्य देख रहे हैं.
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से बात की और चमोली में बाढ़ की स्थिति के बारे में जानकारी ली. उन्होंने उत्तराखंड के स्टेट बीजेपी चीफ से भी बात की और कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं को प्रोटोकॉल का पालन करते हुए बचाव कार्य में मदद करनी चाहिए. वहीं, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जोशीमठ के तपोवन इलाके में सेना और आईटीबीपी के जवानों से ग्लेशियर टूटने से हुए नुकसान की जानकारी ली.
गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि एनडीआरएफ की 3 टीमें वहां पहुंच गयी हैं, बाकी टीमें दिल्ली से रवाना होने के लिए तैयार हैं. मेरी मुख्यमंत्री से बात हुई वो रास्ते में हैं. वायुसेना को बचाव कार्य में लगाने की पूरी तैयार कर ली है. हादसे के लिए जितनी मदद की जरूरत है वो मदद केंद्र सरकार उत्तराखंड सरकार को देगी. अमित शाह ने कहा कि ग्लेशियर टूटने से पानी का बहाव बहुत बड़ा है, पहले ऋषिगंगा और बाद में अलकनंदा में जलस्तर बढ़ना शुरू हो गया है. कुछ लोगों के हताहत होने की प्राथमिक सूचना मिली है. वहीं, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में उत्पन्न हुई प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी.
Upload By Samir Kumar