ईद पर ‘धामी सरकार’ का बड़ा ऐलान, खानपुर हुआ श्रीकृष्णपुर, 15 जगहों के बदले नाम

Uttarakhand News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ईद के दिन बड़ा फैसला लिया है. प्रदेश के 15 जगहों का नाम बदल दिया है.

By Ayush Raj Dwivedi | March 31, 2025 10:37 PM
an image

Uttarakhand News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के विभिन्न जिलों में स्थित 15 स्थानों के नाम बदलने का बड़ा फैसला लिया है. इस फैसले के तहत हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिलों में कई स्थानों के नाम भारतीय संस्कृति, इतिहास और महापुरुषों के योगदान से जोड़ने के लिए बदले गए हैं.

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यह कदम भारतीय संस्कृति और जन भावना के अनुरूप है, ताकि आने वाली पीढ़ियाँ हमारे महापुरुषों से प्रेरणा ले सकें और हमारी सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित किया जा सके.

बदले गए जगहों के नाम

  • हरिद्वार में बदले गए स्थानों के नाम
  • औरंगजेबपुर – शिवाजी नगर
  • गाजीवाली – आर्य नगर
  • चांदपुर – ज्योतिबा फुले नगर
  • मोहम्मदपुर जट – मोहनपुर जट
  • खानपुर कुर्सली – अंबेडकर नगर
  • इदरीशपुर – नंदपुर
  • खानपुर – श्रीकृष्णपुर
  • अकबरपुर फाजलपुर – विजयनगर

फैसले पर क्या होगा असर

यह फैसला ईद के दिन लिया गया और खासकर महाराष्ट्र में औरंगजेब के नाम को लेकर चल रहे विवाद के संदर्भ में यह निर्णय महत्वपूर्ण माना जा रहा है. कई स्थानों के नाम जो पहले एक धर्म विशेष से जुड़े थे, अब उन्हें भारतीय संस्कृति और इतिहास के प्रतीक महापुरुषों के नामों से जोड़ा गया है.

धामी सरकार का कहना है कि यह नाम परिवर्तन उन महापुरुषों के सम्मान में किया गया है जिन्होंने भारतीय समाज के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यह कदम हमारे गौरवशाली इतिहास और संस्कृति के प्रति श्रद्धा व्यक्त करने के लिए है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version