Vande Metro Train: 360 KM की दूरी केवल 5 घंटे 45 मिनट में, सोमवार से दौड़ेगी देश की पहली वंदे मेट्रो ट्रेन
Vande Metro Train: सोमवार को देश की पहली वंदे मेट्रो ट्रेन की सौगात मिलने वाली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उस दिन हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.
By ArbindKumar Mishra | September 14, 2024 7:48 PM
Vande Metro Train: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे के दौरान सोमवार को देश की पहली ‘वंदे मेट्रो’ सेवा की शुरुआत करेंगे. ट्रेन अहमदाबाद से भुज तक चलेगी. पश्चिम रेलवे (अहमदाबाद मंडल) के जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप शर्मा ने शनिवार को कहा कि अहमदाबाद-भुज वंदे मेट्रो ट्रेन पूरी तरह से अनारक्षित और वातानुकूलित है. उन्होंने कहा कि यात्री ट्रेन के प्रस्थान से कुछ समय पहले काउंटर से टिकट खरीद सकेंगे.
ट्रेन में एक साथ 1150 यात्री बैठकर कर पाएंगे यात्रा
देश की पहली वंदे मेट्रो ट्रेन में एक साथ 1150 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था है जबकि 2,058 यात्री खड़े होकर यात्रा कर सकेंगे. पश्चिम रेलवे ने इस सप्ताह की शुरुआत में इस मेट्रो ट्रेन का प्रायोगिक परीक्षण किया था.
अहमदाबाद-भुज वंदे मेट्रो ट्रेन नौ स्टेशनों पर रुकेगी, 360 किलोमीटर की यात्रा केवल पांच घंटे 45 मिनट में
पश्चिम रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, अहमदाबाद-भुज वंदे मेट्रो ट्रेन नौ स्टेशनों पर रुकेगी और 110 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम गति से 360 किलोमीटर की दूरी पांच घंटे 45 मिनट में तय करेगी.
#WATCH | Gandhinagar, Gujarat: PM Modi to flag off second phase of Ahmedabad metro on September 16
The second phase of the metro rail network is developed by the Gujarat Metro Rail Corporation (GMRC) in collaboration with the Government of Gujarat and the Government of India. pic.twitter.com/NNMXxEvj3H
देश की पहली वंदे मेट्रो ट्रेन भुज से सुबह 5.05 बजे रवाना होगी और सुबह 10.50 बजे अहमदाबाद जंक्शन पर पहुंचेगी. ‘वंदे मेट्रो’ को स्वदेशी सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन वंदे भारत की तर्ज पर डिजाइन किया गया है जिसका हर डिब्बा पूरी तरह वातानुकूलित होगा. वंदे मेट्रो ट्रेन को टकराव-रोधी प्रणाली (कवच) के साथ-साथ अन्य अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है.
पीएम मोदी 8000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास योजनों का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास
अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे के पहले दिन रविवार को प्रधानमंत्री मोदी अहमदाबाद के पास वडसर एयर फोर्स स्टेशन पर एक कार्यक्रम में शामिल होंगे. मोदी सोमवार को गांधीनगर के महात्मा मंदिर कन्वेंशन सेंटर में ‘ग्लोबल रिन्यूएबल एनर्जी इन्वेस्टर्स मीट एंड एक्सपो’ (री-इनवेस्ट 2024) के चौथे संस्करण का उद्घाटन करेंगे. वह अहमदाबाद में 8,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे. इसके अलावा, मोदी अहमदाबाद-गांधीनगर मेट्रो रेल सेवा के दूसरे चरण की शुरुआत करेंगे.
पीएम मोदी वंदे भारत ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी, देखें वीडियो