Very Heavy Rain Alert: देश के कई इलाकों में आने वाले 5 दिनों तक भारी से अति भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग (IMD) का अनुमान है कि आगामी दिनों में पूर्वोत्तर भारत, गुजरात, उत्तरी कोंकण, मध्य महाराष्ट्र के अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश की संभावना है. पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों, झारखंड, ओडिशा में अति भारी बारिश की संभावना है. बात करें पूर्वोत्तर भारत की तो असम-मेघालय-अरुणाचल प्रदेश में अगले 7 दिनों के दौरान जोरदार बारिश की संभावना है.
दक्षिण-पश्चिम मानसून की गतिविधि
दक्षिण-पश्चिम मानसून बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के शेष हिस्सों, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, उत्तराखंड के अधिकांश हिस्सों, हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों और लद्दाख के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ गया है. अगले 2 दिनों के दौरान उत्तरी अरब सागर के बचे हुए शेष हिस्सों, राजस्थान के कुछ और हिस्सों, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश के शेष हिस्सों और जम्मू और कश्मीर-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद के कुछ हिस्सों, लद्दाख के कुछ और हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं. अगले 2 दिनों के दौरान पंजाब और हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है.
Realised weather during past 24 hours till 0830 hours IST of today, the 20th June, 2025
— India Meteorological Department (@Indiametdept) June 20, 2025
❖ Heavy to very heavy rainfall at some places with extremely heavy falls recorded at isolated places over Gangetic West Bengal, Madhya Maharashtra.
❖ Heavy to very heavy rainfall recorded… pic.twitter.com/8vKckvxbUa
उत्तर-पश्चिम भारत में मौसम (Weather Forecast)
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने आगामी दिनों में उत्तर-पश्चिम भारत के कई राज्यों में बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक 20 से 25 जून के दौरान उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है. 21 से 25 जून के दौरान हिमाचल प्रदेश, पंजाब में भारी बारिश हो सकती है. जबकि हरियाणा, चंडीगढ़ में आंधी के साथ भारी बारिश की संभावना है. 20 और 21 जून को पूर्वी उत्तर प्रदेश में बहुत भारी बारिश की संभावना है.
पूर्व और मध्य भारत में मौसम का हाल
पूर्व और मध्य भारत में मानसून की बारिश शुरू हो गई है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 22 से 24 जून के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी बरसात हो सकती है. वहीं 22 और 25 जून को गंगा के तटीय पश्चिम बंगाल में भारी वर्षा की संभावना है. इसके अलावा 20 से 23 जून के दौरान बिहार, झारखंड, ओडिशा मध्य प्रदेश में भी भारी बारिश की संभावना है.
पूर्वी भारत का मौसम
आईएमडी के मुताबिक 20 से 25 जून के दौरान कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात में भारी बारिश हो सकती है. 20 जून को मध्य महाराष्ट्र, 22 और 23 जून को गुजरात क्षेत्र में बहुत भारी बारिश की संभावना है. वहीं 20 से 25 जून के दौरान गुजरात राज्य, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है.
Southwest Monsoon:
— India Meteorological Department (@Indiametdept) June 20, 2025
❖ Southwest monsoon has further advanced into remaining parts of Bihar & East Uttar Pradesh and Madhya Pradesh, some parts of West Uttar Pradesh, most parts of Uttarakhand, many parts of Himachal Pradesh and some parts of Ladakh.
❖ The Northern Limit of… pic.twitter.com/KlUW9xFiTN
पूर्वोत्तर भारत का मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 7 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में अधिकांश जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ-साथ आंधी, बिजली चमकने और भारी से बहुत भारी बारिश जारी रहने की संभावना है.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी