Very Heavy Rain Warning : भारत मौसम विभाग (आईएमडी) ने उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल और केरल में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. विभाग ने कहा कि रविवार से राजस्थान में बारिश की गतिविधियों में तेजी से गिरावट आने की संभावना है. 27-28 जुलाई के आसपास पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश की एक नई लहर संभावित रूप से लौट सकती है. उत्तराखंड में मौसम विभाग ने कुमाऊं क्षेत्र के कुछ हिस्सों में रविवार को भारी बारिश का ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है. कुमाऊं क्षेत्र के नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर में भारी बारिश होने की संभावना है.
हिमाचल प्रदेश में होगी भारी बारिश
हिमाचल प्रदेश में आईएमडी ने नौ जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर में सोमवार और मंगलवार को भारी बारिश के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है. रविवार तक अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा के लिए ‘येलो अलर्ट’ भी जारी किया गया है. मौसम विभाग ने कहा कि सोमवार को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर में और मंगलवार को कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और सिरमौर में गरज के साथ छींटे पड़ने और बिजली चमकने की भी आशंका है.
केरल में भी भारी बारिश का अलर्ट
केरल में आईएमडी ने पांच उत्तरी जिलों (मलप्पुरम, कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड) में भारी बारिश के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है. यहां लगातार बारिश से कई शहरों और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बाढ़ आ गई है और यातायात बाधित हो गया है. एर्नाकुलम, इडुक्की, त्रिशूर और पलक्कड़ जिलों को भारी वर्षा के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ के तहत रखा गया है.
यह भी पढ़ें : Jharkhand Weather: 20 जुलाई को झारखंड में गरज के साथ बारिश और वज्रपात का येलो अलर्ट
दिल्ली में गरज के साथ बूंदाबांदी के आसार
भारत मौसम विभाग ने रविवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गरज के साथ बूंदाबांदी या बारिश होने का अनुमान जताया है. आईएमडी के अनुसार, शनिवार को शहर का अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से 0.9 डिग्री कम है. न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 25.2 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा.
इन राज्यों में भी बारिश का अनुमान
मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, दक्षिण-पूर्व राजस्थान में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. 20 से 24 जुलाई तक जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में कई जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. 20 से 21 जुलाई तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है. 20-22 और 24 जुलाई को पंजाब और हरियाणा में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. अगले 7 दिनों में पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और मैदानी इलाकों में कुछ स्थानों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.