Home Badi Khabar हिंदुओं पर हमला: VHP ने बांग्लादेश के उप उच्चायुक्त को लिखा पत्र, नीशीथ प्रमाणिक बोले- केंद्र चिंतित

हिंदुओं पर हमला: VHP ने बांग्लादेश के उप उच्चायुक्त को लिखा पत्र, नीशीथ प्रमाणिक बोले- केंद्र चिंतित

0
हिंदुओं पर हमला: VHP ने बांग्लादेश के उप उच्चायुक्त को लिखा पत्र, नीशीथ प्रमाणिक बोले- केंद्र चिंतित

Violence on Hindu Community in Bangladesh बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के खिलाफ जारी हिंसा के विरोध में विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने कलकत्ता में बांग्लादेश के डिप्टी हाई कमीश्नर को पत्र लिखा है. विश्व हिंदू परिषद ने लिखा है कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ जारी हिंसा को हिंदू समुदाय बर्दाश्त नहीं करेगा.

वहीं, बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के खिलाफ जारी हिंसा पर गृह राज्यमंत्री निशिथ प्रमाणिक ने कहा है कि केंद्र सरकार इस हिंसा को लेकर चिंतित है.गृह राज्यमंत्री नीशीथ प्रमाणिक ने कहा कि बांग्लादेश की सरकार हिंसा की जांच कर रही है. भारतीय उच्चायोग भी जल्द ही बांग्लादेश सरकार से बातचीत करेगा.

इधर, विश्व हिंदू परिषद के महासचिव डॉ सुरेंद्र जैन ने बताया कि 20 अक्तूबर दिल्ली स्थित बांग्लादेशी उच्चायोग के सामने विरोध प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा. पूरे देशभर में भी जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन आयोजित किए जाएंगे.

उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश में 13 अक्तूबर से अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हमले शुरू हुए थे. पहले अलग-अलग स्थानों पर दुर्गा पंडालों को निशाना बनाया गया था और हिंदुओं पर हमला किया गया था. बाद में इस्कॉन मंदिर को भी निशाना बनाया गया और तोड़फोड़ की गई थी. इस हिंसा में अब तक कई हिंदुओंकी जान जा चुकी है.

Also Read: मोदी सरकार का केंद्रीय कर्मियों को दीपावली पर एडहॉक बोनस देने का एलान, अस्थायी कर्मचारी भी होंगे लाभान्वित
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version