Home Badi Khabar कश्मीर से पटना पहुंचा दो मजदूरों का पार्थिव शरीर, एयरपोर्ट पर भाजपा नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

कश्मीर से पटना पहुंचा दो मजदूरों का पार्थिव शरीर, एयरपोर्ट पर भाजपा नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

0
कश्मीर से पटना पहुंचा दो मजदूरों का पार्थिव शरीर, एयरपोर्ट पर भाजपा नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

पटना. अररिया जिले के राजा ऋषिदेव एवं योगेंद्र ऋषिदेव का पार्थिव शरीर मंगलवार को कश्मीर से पटना पहुंचा. पटना हवाई अड्डा पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और राजसभा सांसद सुशील कुमार मोदी बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, बिहार सरकार के मंत्री जीवेश कुमार, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष शिव नारायण महतो समेत कई लोगों ने पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण किया.

भाजपा नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार आतंकवादियों से चुन चुन कर बदला लेगी. इस तरह के कायराना हरकत में शामिल आतंकियों को छोड़ा नहीं जाएगा. भारत की सेना लगातार आतंकवादियों को खोज कर मार गिराने का काम कर रही है. आतंकवादियों ने कायराना हरकत की है और उसे हमारी सेना के जवान उसी भाषा में जवाब देंगे.

कश्मीर में पिछले दिनों आतंकियों ने राजा ऋषिदेव और योगेन्द्र ऋषिदेव की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. कश्मीर में आतंकियों के हमले में अब तक 4 बिहारियों की मौत हो चुकी है. भागलपुर और बांका के कारोबारियों की गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद आतंकियों ने अररिया के दो मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी.

पार्थिव शरीर को अब पटना से अररिया ले जाया जाएगा। पैतृक गांव में लोग पार्थिव शरीर के अररिया आने का इंतजार कर रहे हैं. इस घटना के बाद से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Posted by Ashish Jha

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version