Vice President Election 2022: आम आदमी पार्टी ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए समर्थन पर फैसला कर लिया है. आम आदमी पार्टी ने विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को समर्थन देने का ऐलान किया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के आवास पर पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक के बाद सांसद संजय सिंह ने इसकी जानकारी दी.
उपराष्ट्रपति के चुनाव में हम मार्गरेट अल्वा का समर्थन करेंगे: संजय सिंह
AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि सीएम अरविंद के आवास पर आज हुई पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया कि हम उपराष्ट्रपति के चुनाव में मार्गरेट अल्वा का समर्थन करेंगे, जो विपक्ष की उम्मीदवार हैं. संजय सिंह ने कहा कि बैठक में उनकी उम्मीदवारी पर चर्चा हुई, उसके बाद निर्णय लिया गया कि हम उन्हीं का समर्थन करेंगे.
We will support Opposition's candidate Margaret Alva in the upcoming Vice Presidential polls: AAP MP Sanjay Singh pic.twitter.com/onguAKQQYB
— ANI (@ANI) August 3, 2022
मार्गरेट अल्वा ने सभी सांसदों को लिखा पत्र
बताते चलें कि पिछले दिनों मार्गरेट अल्वा ने सभी सांसदों को पत्र लिखकर कहा है कि निर्वाचित होने पर वह विभिन्न राजनीतिक दलों के बीच सेतु बनाने, राष्ट्रीय मुद्दों पर आम सहमति बनाने और संसद के गौरव को बहाल करने के लिए काम करेंगी. उन्होंने कहा कि परिवर्तन का समय है. उपराष्ट्रपति पद का चुनाव पार्टी व्हिप के अधीन नहीं है और इसमें गुप्त मतदान होता है. मार्गरेट अल्वा ने कहा कि इसका उद्देश्य सदस्यों को एक ऐसे उम्मीदवार के लिए बिना किसी भय के मतदान का अवसर देना जिनके बारे में उन्हें विश्वास है कि वह इस महत्वपूर्ण पद के साथ न्याय करेगा. एक उम्मीदवार जो निष्पक्ष, निडर हो और संसद के उच्च सदन की कार्यवाही उसकी गरिमा के अनुरूप संचालित करे.
एनडीए उम्मीदवार की जीत तय!
गौरतलब है कि बीजेपी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया है. जगदीप धनखड़ पूर्व में लोकसभा सांसद और केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं. वहीं, विपक्ष के ओर साझा उम्मीदवार के तौर पर मार्गरेट अल्वा को प्रत्याशी बनाया गया है. हालांकि, माना जा रहा है कि एनडीए उम्मीदवार की जीत तय है.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी