Jagdeep Dhankhar: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की बिगड़ी तबीयत, AIIMS में भर्ती, पीएम मोदी ने मुलाकात कर ली स्वास्थ्य की जानकारी

Jagdeep Dhankhar: पीएम मोदी ने एम्स पहुंचकर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की स्वास्थ्य जानकारी ली. पीएम मोदी ने उपराष्ट्रपति के जल्द ठीक हो जाने की कामना की है. इससे पहले शनिवार की देर रात उपराष्ट्रपति की अचानक तबीयत बिगड़ गई थी. आनन-फानन में उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया.

By Pritish Sahay | March 9, 2025 4:10 PM
an image

Jagdeep Dhankhar: भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की अचानक तबीयत बिगड़ गई. आनन-फानन में उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक शनिवार को उपराष्ट्रपति को बेचैनी और सीने में दर्द की शिकायत के बाद देर रात अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया. उपराष्ट्रपति को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. राजीव नारंग की देखरेख में क्रिटिकल केयर यूनिट में भर्ती कराया गया. उनके स्वास्थ्य को लेकर चिकित्सकों का कहना है कि फिलहाल उनकी हालत स्थिर है, उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. डॉक्टरों की एक टीम उनकी स्थिति पर नजर रखे हुए है.

पीएम मोदी ने अस्पताल जाकर ली स्वास्थ्य की जानकारी

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की स्वास्थ्य की जानकारी लेने पीएम मोदी रविवार को एम्स पहुंचे. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा एम्स जाकर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version