उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को सीने में दर्द, दिल्ली AIIMS में भर्ती

Jagdeep Dhankhar Admitted to Delhi AIIMS: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को सीने में दर्द के बाद दिल्ली AIIMS में भर्ती कराया गया. उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है और उनका इलाज डॉक्टरों की निगरानी में जारी है.

By Aman Kumar Pandey | March 9, 2025 10:56 AM
an image

Jagdeep Dhankhar Admitted to Delhi AIIMS: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को सीने में दर्द की शिकायत के बाद दिल्ली स्थित एम्स (AIIMS) में भर्ती कराया गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, 73 वर्षीय धनखड़ को डॉक्टर राजीव नारंग के नेतृत्व में क्रिटिकल केयर यूनिट में निगरानी में रखा गया है. फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है और डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य पर करीबी नजर बनाए हुए है. उपराष्ट्रपति के स्वास्थ्य का हाल जानने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा भी अस्पताल पहुंचे हैं.

जगदीप धनखड़ अपनी स्पष्टवादी छवि और सक्रिय जीवनशैली के लिए जाने जाते हैं. 73 साल की उम्र में भी उनकी कार्यशैली काफी प्रभावशाली है, विशेष रूप से राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान उनकी दक्षता देखी जाती है.

धनखड़ का राजनीतिक सफर काफी लंबा रहा है. उन्हें पश्चिम बंगाल का राज्यपाल बनाए जाने के बाद उन्होंने खासा सुर्खियां बटोरी थीं. राज्यपाल रहते हुए उनका तत्कालीन सत्तारूढ़ दल टीएमसी के साथ टकराव अक्सर चर्चा का विषय बनता था. उनके इसी सख्त रुख और सक्रिय राजनीति के चलते उन्हें 2022 में उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया गया और वे इस पद पर निर्वाचित हुए.

जगदीप धनखड़ का जन्म राजस्थान के झुंझुनू जिले में हुआ था. उनकी शिक्षा चित्तौरगढ़ सैनिक स्कूल में हुई और इसके बाद उन्होंने राजस्थान विश्वविद्यालय से कानून की पढ़ाई की. अपनी कानूनी दक्षता के चलते 1987 में उन्हें हाई कोर्ट बार एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया था.

धनखड़ ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत 1989 में जनता दल के टिकट पर झुंझुनू से चुनाव लड़कर की थी और सांसद बने थे. जनता दल में विभाजन के बाद वे देवेगौड़ा के गुट में शामिल हो गए थे. बाद में कांग्रेस में शामिल होकर उन्होंने अजमेर से चुनाव लड़ा लेकिन हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का दामन थामा और किशनगढ़ विधानसभा सीट से विधायक बने. धनखड़ ने अपने राजनीतिक जीवन में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है और उनकी बेबाक छवि के कारण वे हमेशा चर्चा में बने रहते हैं. फिलहाल उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना पूरे देश में की जा रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version