Amarnath Yatra: जम्मू और कश्मीर के बालटाल में अमरनाथ यात्रा की शुरुआत हो गई है. हजारों की संख्या में तीर्थयात्री बालटाल बेस कैंप पहुंचे हैं, जहां से आज तीर्थयात्री श्री अमरनाथ बाबा की पवित्र गुफा की ओर रवाना हुए और आस्था से भरी इस यात्रा को शुरू किया.
तीर्थयात्रियों ने की व्यवस्था की सराहना
तीर्थयात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन द्वारा कड़े इंतजाम किए गए हैं. यात्रा के दौरान कई यात्री सुरक्षा व्यवस्था की सराहना करते नजर आए. पत्रकारों से बात करते हुए महिला तीर्थयात्री मनीषा रमोला ने व्यवस्था की तारीफ करते हुए कहा कि “व्यवस्था बहुत ही अच्छी है. बिना सही दस्तावेज और वैध पहचान पत्र के किसी को भी तीर्थस्थल पर प्रवेश की अनुमति नहीं है, जो कि सुरक्षा के लिए बहुत ही जरूरी है.”
#WATCH | Baltal, J&K | A devotee on her way to the Holy Amarnath Cave, Manisha Ramola, says, "… I am very happy… The system is really good. No one is allowed to enter without proper documentation and a valid ID card. This is for our safety… Our motive for coming to Kashmir… pic.twitter.com/POoGEDfLTj
— ANI (@ANI) July 3, 2025
बम-बम भोले के जयकारे के साथ अमरनाथ यात्रा की शुरुआत
अमरनाथ बाबा की पवित्र गुफा की ओर बढ़ते हुए तीर्थयात्रियों के कई वीडियो भी सामने आए हैं. इनमें लोगों को सुबह-सुबह पहाड़ी रास्तों पर सफर करते हुए देखा जा सकता है. पत्रकारों से बातचीत के दौरान तीर्थयात्रियों ने कहा कि कश्मीर आने का उनका उद्देश्य पर्यटन नहीं है, बल्कि यह यात्रा है. उनका ध्यान केवल इस यात्रा पर है और वे भगवान अमरनाथ बाबा के दर्शन करने के लिए उत्साहित हैं.
#WATCH | Baltal, J&K | Devotees begin their trek towards the Holy Cave of Shri Amarnath from Baltal base camp pic.twitter.com/9V2w2QE07D
— ANI (@ANI) July 3, 2025
हर साल लाखों तीर्थयात्री अमरनाथ यात्रा करने के लिए जम्मू-कश्मीर आते हैं. तीर्थयात्री इस यात्रा को अपने जीवन का सबसे खास अनुभव बताते हैं. यात्रा को असुविधा न हो, इसके लिए सुरक्षा और सुविधा के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं. जगह-जगह पर सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है.
यह भी पढ़े: Heavy Rain Alert: बंगाल में बवंडर, इन राज्यों में तहलका मचाएगी बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी