Video : जम्मू कश्मीर में तेज आवाज के साथ फटा बादल, मची चीख पुकार, लोगों का रो-रोकर बुरा हाल

Video : जम्मू कश्मीर के रामबन में भारी बारिश और भूस्खलन में तीन लोगों की मौत हो गई. भूस्खलन का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें फंसे लोग अपनी पीड़ा बता रहे हैं. देखें वीडियो

By Amitabh Kumar | April 21, 2025 9:29 AM
an image

Video : जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में रविवार तड़के भारी बारिश के कारण अलग-अलग जगहों पर आई बाढ़ और भूस्खलन ने जमकर तबाही मचाई. इसमें तीन लोगों की मौत हो गई जबकि बड़ी संख्या में मकान, दुकानें और सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं. तबाही के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.  इसमें लोग अपनी पीड़ा को बताते दिख रहे हैं. ऐसा ही वीडियो फेसबुक में सामने आया है. इसमें एक युवक रो–रोकर कहता है मेरा सब बर्बाद हो गया. मैं अपनी गाड़ी चलाकर परिवार को पालता था. अब मेरा क्या होगा. देखें वीडियो

100 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया

बारिश और भूस्खलन के बाद  100 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. लगातार बारिश के चलते जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर नाशरी और बनिहाल के बीच करीब एक दर्जन स्थानों पर भूस्खलन और मिट्टी धंसने की घटनाएं हुईं. अधिकारियों के अनुसार, सुरक्षा के मद्देनजर यातायात रोक दिया गया है. इससे सैकड़ों वाहन फंसे हैं. यह हाईवे कश्मीर को देश से जोड़ता है. अधिकारियों के अनुसार, सेरी बागना गांव में बादल फटने से तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों में अकीब अहमद (12), मोहम्मद साकिब (10) और मुनिराम (65) शामिल हैं. अचानक आई बाढ़ से सड़कें बह गईं, जिससे कई गांव जिला मुख्यालय से पूरी तरह कट गए.

बादल फटने की तेज आवाज हुई

गांव के निवासी मोहम्मद हाफिज ने  बताया, ‘‘मैंने अपनी पूरी जिंदगी में ऐसा मौसम कभी नहीं देखा. सुबह करीब साढ़े चार बजे बादल फटने की तेज आवाज हुई जिससे नींद खुली. कुछ ही देर में चारों तरफ चीख-पुकार मच गई.’’ अधिकारियों ने बताया कि धर्म कुंड गांव में अचानक आई बाढ़ के कारण करीब 40 मकान क्षतिग्रस्त हो गए. 10 मकान पूर्णतः क्षतिग्रस्त हो गए. शेष को आंशिक क्षति पहुंची.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version