Video : जोरदार धमाका और उड़‍ गया आतंकी आदिल हुसैन थोकर का घर

Video : पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गई थी. मृतकों में अधिकांश पर्यटक थे, जो भारत के विभिन्न राज्यों से जम्मू-कश्मीर की यात्रा पर आए थे. यह हमला बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को हुआ था. हमले के बाद सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई की है. देखें कैसे धमाके से उड़ाया गया आतंकी के घर को.

By Amitabh Kumar | April 25, 2025 10:32 AM

Video : 22 अप्रैल को पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले में शामिल स्थानीय आतंकी आदिल हुसैन थोकर के खिलाफ सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई की है. अनंतनाग जिले के बिजबेहरा के गोरी इलाके में स्थित आदिल के घर को सुरक्षाबलों ने बम से उड़ा दिया. इसका वीडियो सामने आया है. वीडियो न्यूज एजेंसी पीटीआई ने जारी किया है. वीडियो में नजर आ रहा है कि धमाके के बाद घर पूरी तरह से तबाह हो गया. आदिल थोकर को आदिल गुरी के नाम से भी जाना जाता है. उसपर इस हमले की योजना बनाने और पाकिस्तानी आतंकवादियों की मदद से उसे अंजाम देने का आरोप है. देखें वीडियो.

आसिफ शेख का घर गिराया गया

पहलमाग हमले में 26 लोगों की जान गई थी, जिससे पूरे देश में गुस्सा फैल गया. दूसरी ओर, हमले में शामिल दूसरे स्थानीय आतंकी आसिफ शेख के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई हुई है. जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने त्राल में स्थित उसके घर को बुलडोजर से गिरा दिया है. इन दोनों आतंकियों के खिलाफ की गई यह कार्रवाई एक स्पष्ट संदेश है कि आतंकवाद को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : Pahalgam Attack : कश्मीरी गाइड ने छत्तीसगढ़ के बच्चों की जान बचाई, पढ़ें आतंकी हमले के वक्त कहां थे ये लोग

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version