Video Viral: भारतीय शादियों में दुल्हन की मेहंदी बेहद खास मानी जाती है, लेकिन इस बार सुर्खियों में है दूल्हे की मेहंदी! जी हां, एक दूल्हे ने अपनी शादी को और भी यादगार बनाने के लिए अपनी मेहंदी को अनोखे अंदाज में डिजाइन करवाया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आमतौर पर मेहंदी सिर्फ दुल्हन के हाथों की शोभा बढ़ाती है, लेकिन इस दूल्हे ने अपने जीवन के सबसे खूबसूरत पलों को अपनी हथेलियों पर सजवा लिया.
क्या है इस खास मेहंदी में?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में दूल्हा अपनी मेहंदी दिखाते हुए नजर आ रहा है. लेकिन यह कोई आम मेहंदी नहीं है! इसमें उसकी जिंदगी के सबसे अनमोल पलों को बेहद खास तरीके से उकेरा गया है. इसमें पेरिस में किया गया प्रपोजल, पहली मुलाकात, शादी की तारीख, उनके फेवरेट ब्रांड्स और अन्य खास यादों को मेहंदी में खूबसूरती से समेटा गया है.
लोग इस अनोखी मेहंदी को देखकर हैरान भी हैं और इसे खूब पसंद भी कर रहे हैं. हर कोई यही कह रहा है—”वाह, क्या बात है दूल्हे राजा!”
प्रेम कहानी को मेहंदी में उकेरा गया
वीडियो में दूल्हा बताता है कि उसके हाथ पर पेरिस का एफिल टावर बना हुआ है, जहां उसने 30 दिसंबर 2024 को अपनी गर्लफ्रेंड को शादी के लिए प्रपोज किया था. इसके अलावा, एम्सटर्डम का भी जिक्र किया गया है, क्योंकि वहीं उसकी गर्लफ्रेंड ने उसे प्रपोज किया था.
इसके अलावा, मेहंदी में उनकी पहली मुलाकात की तारीख, शादी का स्पेशल लोगो ‘howaaymeetyou’, और दुल्हन की एक छवि भी उकेरी गई है. यह अनोखी मेहंदी उनकी पूरी लव स्टोरी को बयां कर रही है.
शादी की तारीख और ब्रांड्स का भी जिक्र
दूल्हे ने अपनी बारात की तारीख—26 फरवरी 2025—भी अपने हाथों पर मेंहदी से लिखवाई है. इसके अलावा, उसके व्यवसाय का लोगो भी इस मेहंदी का हिस्सा बना है.
सबसे दिलचस्प बात यह है कि दूल्हे ने अपनी और अपनी होने वाली पत्नी की पहचान को भी मेहंदी में शामिल किया है. एक कलाई पर उसका नाम ‘मीत कोठारी’ लिखा गया है, तो दूसरी कलाई पर उसकी दुल्हन ‘आयुषी परमार’ का नाम उकेरा गया है.
हथेलियों के अलावा हाथों के पीछे भी मेहंदी का जादू
अगर आपको लग रहा है कि यह मेहंदी सिर्फ हथेलियों तक सीमित है, तो ऐसा नहीं है! दूल्हे ने अपने हाथों के पीछे भी खास डिजाइन बनवाए हैं. मेहंदी में होटल का कमरा नंबर 612, जिसमें शादी की रस्में हुईं, को भी उकेरा गया है.
इसे भी पढ़ें: लापरवाह माता-पिता! लिफ्ट में फंसा मासूम बच्चा, मदद को कोई नहीं आया, देखें वीडियो
इसके अलावा, उन ब्रांड्स के नाम भी मेंहदी में लिखे गए हैं, जिनके कपड़े दूल्हे ने शादी के दौरान पहने थे. इन ब्रांड्स में मनीष मल्होत्रा, गौरव गुप्ता, निवेदिता साहू और मुकुल अरोड़ा का नाम शामिल है. इतना ही नहीं, दुल्हन के कमरे का नंबर भी हाथों पर लिखा गया है, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए.
सोशल मीडिया पर धूम मचा रही यह मेहंदी
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अब तक 1 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. लोग इस अनोखी मेहंदी की जमकर तारीफ कर रहे हैं. आमतौर पर दूल्हे मेहंदी लगाने से बचते हैं, लेकिन इस दूल्हे ने अपनी शादी के खास लम्हों को अपने हाथों पर सजाकर इसे बेहद यादगार बना दिया है.
इसे भी पढ़ें: दूल्हा- दुल्हन में महायुद्ध! देखें वीडियो
एक नया ट्रेंड सेट कर सकता है यह अनोखा अंदाज
शादी से जुड़ी हर छोटी-बड़ी डिटेल को मेहंदी के जरिए दर्शाने का यह नया तरीका अब एक नया ट्रेंड बन सकता है. जिस तरह से इस दूल्हे ने अपनी शादी को और भी यादगार बनाया है, उससे भविष्य में कई दूल्हे इस तरह की अनोखी मेहंदी ट्राई कर सकते हैं.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी