Video Viral: महाकुंभ में पत्नी के प्यार में डूबा श्रद्धालु, देखें वीडियो

Video Viral: सबसे भावुक क्षण तब आता है जब वह व्यक्ति अपनी बनाई हुई पत्नी की तस्वीर से लिपटकर सो जाता है.

By Aman Kumar Pandey | February 18, 2025 5:31 AM
an image

Video Viral: प्रयागराज में इस समय महाकुंभ का भव्य आयोजन चल रहा है, जहां अब तक 50 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. इस महाकुंभ से कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, लेकिन हाल ही में सामने आए एक वीडियो ने हर किसी को भावुक कर दिया है.

यह वीडियो एक ऐसे व्यक्ति का है, जो अपनी दिवंगत पत्नी की याद में संगम तट पर रेतीले किनारे पर लेटा हुआ नजर आ रहा है. वह रेती में अपनी उंगलियों से पत्नी की तस्वीर उकेरता है और पूरी तरह प्रेम व भावनाओं में डूबा नजर आता है. यह नजारा इतना मार्मिक है कि देखने वालों की आंखें नम हो जाती हैं.

सबसे भावुक क्षण तब आता है जब वह व्यक्ति अपनी बनाई हुई पत्नी की तस्वीर से लिपटकर सो जाता है. यह दृश्य इतना प्रभावशाली है कि इसे देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग अपनी भावनाएं रोक नहीं पा रहे. वीडियो को इंस्टाग्राम पर vivekvyas127 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, और यह तेजी से वायरल हो रहा है.

महाकुंभ की भीड़ के बीच यह घटना प्रेम और समर्पण की अनोखी मिसाल पेश करती है. संगम तट पर अपनी पत्नी की याद में इस व्यक्ति का प्रेम और समर्पण देखकर हर कोई भावुक हो गया है.

इसे भी पढ़ें: अगले 48 घंटे 5 राज्यों में भयंकर बारिश-तूफान के साथ बिजली गिरने की चेतावनी

इसे भी पढ़ें: मनीष सिसोदिया पर चोरी करने का बड़ा आरोप! 

इसे भी पढ़ें: ज्ञानेश कुमार बने अगले मुख्य चुनाव आयुक्त, 18 फरवरी को संभालेंगे पद

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version