Video Viral: होली के दिन हो गई उठा-पटक, सड़क पर दे दनादन… मारपीट करते लोगों का वीडियो हुआ वायरल
Video Viral: सोशल मीडिया पर होली के दौरान सड़क पर मारपीट छिड़ गई. लोग आपस में गुत्थम-गुत्था हो गए. इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
By Pritish Sahay | March 14, 2025 7:38 PM
Video Viral: होली के दिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ लोग आपस में भिड़े हुए हैं. मारपीट हो रही है. उठापटक चल रहा है. वीडियो में कुछ लोग आपस में लड़ते नजर आ रहे हैं. वीडियो देखने से लग रहा है कि सभी नशे में हैं. एक शख्स यह वीडियो बना रहा है. वीडियो बनाने वाला शख्स वीडियो बनाने के साथ कमेंट्री भी कर रहा है. वो कह रहा है. ‘भाई देख लो.. ये है होली का क्लेश. यही होता है पीने के बाद.’
इस वीडियो में जो शख्स नजर आ रहा है उसके पीछे दे दनादन जारी है. लोग जमकर उठापटक कर रहे हैं. कोई किसी से कम नजर नहीं आ रहा है. इस बीच पीछे से पुलिस के सायरन की आवाज आ रही है. पुलिस के सायरन की आवाज सुनकर लड़ने वाले लोग कुछ शांत होते हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है. होली के माहौल को इसी तरह के लोग खराब करते हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @gharkekalesh नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.
Kalesh b/w Two Group of Men During holi celebration and a Kaleshi guy recording it pic.twitter.com/q6hsS8r3S0
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया था. बीच सड़क पर मारपीट करने वाले लोगों पर कई यूजर्स ने कमेंट भी किया है. एक यूजर ने कमेंट किया कि “कोई क्लेश नहीं है ये लठ मार होली खेल रहे है यार, इसलिए कहते सावधान रहे होश में रहे क्योंकि त्यौहार कब लड़ाई में बदल जाए पता चलता है.” एक अन्य यूजर्स ने लिखा कि “होली खेलने में क्लेश नहीं होता भांग पीने से होता है.”