अंतिम संस्कार होगा पूरे राजकीय सम्मान के साथ
पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के निधन पर गुजरात सरकार द्वारा राजकीय शोक की घोषणा की जाएगी. इस दौरान राज्य सरकार के सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए जाएंगे, और सचिवालय तथा अन्य सरकारी भवनों पर झंडे आधे झुके रहेंगे.
ये है राजकीय अंतिम संस्कार का प्रोटोकॉल
पूर्व मुख्यमंत्रियों का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाता है. इसमें:
- शव को तिरंगे में लपेटा जाता है
- अंतिम संस्कार से पहले गन सैल्यूट (तोपों की सलामी) दी जाती है
- मुख्यमंत्री, मंत्रीमंडल के सदस्य और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहते हैं
- आम जनता को भी श्रद्धांजलि देने का अवसर दिया जाता है
- राज्य सरकार की ओर से अंतिम संस्कार की सभी तैयारियों की निगरानी जिला प्रशासन द्वारा की जाती है.
राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में शोक की लहर
विजय रूपाणी के निधन से न सिर्फ राजनीतिक जगत, बल्कि सामाजिक क्षेत्र में भी शोक की लहर है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता और आम जनता उन्हें एक साधारण जीवन शैली वाले, सुलझे हुए नेतृत्वकर्ता के रूप में याद कर रही है.
विमान के ‘ब्लैक बॉक्स’ की तलाश जारी
अहमदाबाद में हवाई यातायात नियंत्रण (एटीसी) ने बताया कि विमान के पायलट ने दोपहर 1.39 बजे उड़ान भरने के तुरंत बाद ‘मेडे’ (आपातकालीन संदेश देने के लिए) कॉल किया, जो पूर्ण आपात स्थिति का संकेत था. विमान के ‘ब्लैक बॉक्स’ (फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर) की भी तलाश जारी है, ताकि यह पता चल सके कि अंतिम क्षणों में क्या हुआ था. बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान (एआई171) को उड़ान भरने के तुरंत बाद एकदम तेजी से नीचे आते देखा गया और यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दुर्घटनास्थल पर काले धुएं का गुबार उठता देखा गया. यह विमान 11 साल पुराना था.