Vikramaditya Singh : हिमाचल प्रदेश की राजनीति में कई तरह के उलटफेर की आशंका जताई जा रही है. क्रॉस वोटिंग, विधायकों का निलंबन और विक्रमादित्य सिंह की ओर से इस्तीफे की पेशकश… इन तमाम घटनाक्रम पर ना केवल राज्य की राजनीति गर्म है बल्कि दिल्ली में भी कई तरह की रणनीति बनाई जा रही है. लेकिन, अब सवाल खड़े हो रहे है कि क्या अभी भी हिमाचल प्रदेश में सरकार गिरने की संभावना है और नई सरकार का गठन संभव है.
Vikramaditya Singh सुबह-सुबह विधायकों से मिलने पहुंचे
इस सवाल पर कोई स्पष्ट जवाब अभी नहीं मिल पा रहा है क्योंकि राज्य में कई तरह की राजनीतिक हलचल अभी भी देखने को मिल रही है. कांग्रेस के छह बागी विधायकों की सदस्यता स्पीकर ने रद्द कर दी है. वहीं, कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह आज सुबह-सुबह उन विधायकों से मिलने पहुंचे. हालांकि, बातचीत में क्या चर्चा हुई ये अभी सामने नहीं आ पाया है.
Vikramaditya Singh : राज्य में प्रचार का चेहरा कौन?
साथ ही आज सुबह मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने भी बयान दिया है कि कांग्रेस को कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. जब हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रमुख प्रतिभा सिंह से यह सवाल पूछा गया कि लोकसभा चुनाव के लिए राज्य में प्रचार का चेहरा कौन होगा तो उन्होंने कहा कि यह आलाकमान को तय करना है. यह तय करना मेरा काम नहीं है. मैं एक कार्यकर्ता की तरह, एक मौजूदा सांसद की तरह जाऊंगी.
#WATCH | Shimla | When asked who would be the face of campaigning in the state – CM Sukhu or she – for Lok Sabha elections, Himachal Pradesh Congress chief Pratibha Singh says, "It has to be decided by the high command. That is not for me to decide. I will go just like a worker,… pic.twitter.com/BAGFkXlLP0
— ANI (@ANI) March 1, 2024
Vikramaditya Singh : ‘संगठन में लोगों को मजबूत करना मेरी जिम्मेदारी’
साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी प्रमुख के रूप में, संगठन में लोगों को मजबूत करना मेरी जिम्मेदारी है और मैं इसके लिए सभी प्रयास कर रही हूं. यह पूछे जाने पर कि आज की तारीख में कौन बेहतर तैयार है – कांग्रेस या बीजेपी, हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रमुख प्रतिभा सिंह कहती हैं, “कांग्रेस में बहुत कुछ किया जाना बाकी है…यह सच है कि बीजेपी का कामकाज हमसे बेहतर है.”
#WATCH | Shimla | When asked who is better prepared as of today – Congress or BJP, Himachal Pradesh Congress chief Pratibha Singh says, "A lot of things remain to be done in Congress…It is true that BJP's working is better than ours." pic.twitter.com/bsQ1t6H4X0
— ANI (@ANI) March 1, 2024
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी