Viral Girl Monalisa : खूबसूरती बनी दुश्मन! मोनालिसा को छोड़ना पड़ा महाकुंभ

Viral Girl Monalisa : महाकुंभ मेला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें एक खूबसूरत लड़की मोनालिसा नजर आ रही है. वायरल होने के बाद मोनालिसा की परेशानी बढ़ गई थी. उसे उसके पिता ने वापस घर भेज दिया.

By Amitabh Kumar | January 20, 2025 10:52 AM
feature

Table of Contents

Viral Girl Monalisa : उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेला चल रहा है. यहां से कई तरह की खबरें आ रहीं हैं. कुछ दिन पहले ही माला बेचने वाली लड़की सोशल मीडिया पर छा गई. उसकी खूबसूरती की चर्चा यूजर करने लगे. अब खबर आ रही है कि सोशल मीडिया पर वायरल मोनालिसा ने महाकुंभ मेला छोड़ दिया है. वह अपने घर वापस लौट चुकीं हैं. महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा ने अपनी जान के खतरे की बात कही थी. उसने सीएम योगी आदित्यनाथ से सुरक्षा की गुहार लगाई थी.

मोनालिसा को दी गई थी धमकी

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मोनालिसा के घर के बाहर निकलते ही भीड़ उसे घेर लेती थी. इस वजह से उसे डर लगने लगा था. वहीं कुछ लोगों ने मोनालिसा को महाकुंभ से उठा लेने की भी धमकी दी. मोनालिसा का सोशल मीडिया पर वायरल होना उसके लिए परेशानी का सबब बन गया. उसके साथ फोटो खिंचवाने और जबरदस्ती बातचीत करने की कोशिश लोग करने लगे थे. ये वजहें रही जिसकी वजह से मोनालिसा को महाकुंभ छोड़ना पड़ा.

मोनालिसा के पिता को होने लगी थी चिंता

मोनालिसा की बहने अभी भी महाकुंभ मेले में माला बेचतीं नजर आ रहीं हैं. बहन ने बताया कि मोनालिसा के पीछे-पीछे लोग दौड़ने लगते थे. वह जहां-जहां जाती थी लोग उसका पीछा करते थे. इस वजह से उनका कामकाज पूरी तरह से प्रभावित हो गया था. हमारे पिता ने उसे वापस मध्यप्रदेश अपने घर भेज दिया है.

कहां की रहने वाली है मोनालिसा?

मोनालिसा का मध्यप्रदेश के महेश्वर में घर है. अपने परिवार के साथ महाकुंभ मेले में वह रुद्राक्ष की माला बेचने पहुंची थी. मेले में आए कुछ यूट्यूबर्स ने उससे बातचीत की थी जिसके बाद वीडियो वायरल हो गया. मोनालिसा की तस्वीरें और वीडियो देखते ही देखते इंटरनेट में आग की तरह फैल गए. वह सोशल मीडिया पर स्टार बन चुकी थी लेकिन उसकी परेशानी भी बढ़ गई थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version