Viral Video: “1 महिला और 8 पति! हर नाम की मांग में सिंदूर, वीडियो ने तोड़े वायरल के रिकॉर्ड

Viral Video: 8 पतियों का प्यार, 8 मांगें और 8 बार सिंदूर महिला के अनोखे दावे ने सोशल मीडिया पर मचा दी सनसनी. माथे पर जगह-जगह सिंदूर भरकर महिला ने कहा "मेरे 8 पति हैं, और मैं सभी से बेइंतहा प्यार करती हूं." अब यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

By Ayush Raj Dwivedi | June 8, 2025 1:51 PM
an image

Viral Video: सोशल मीडिया की दुनिया में हर दिन कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है. जो चौंका देता है हंसा देता है या सोचने पर मजबूर कर देता है. इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक महिला ने ऐसा दावा किया है, जिसे सुनकर लोगों के “दिमाग के तार हिल” गए हैं.

महिला का अजीबो-गरीब दावा

वीडियो में एक महिला अपने पूरे माथे पर जगह-जगह मांग निकाले हुए नजर आ रही है. जिनमें उसने सिंदूर भरा हुआ है. जब रिपोर्टर ने उससे इसके पीछे की वजह पूछी, तो महिला ने गर्व से बताया, “मेरे 8 पति हैं और मैं उन सभी के नाम का सिंदूर अपनी मांग में भरती हूं.” महिला ने कहा कि वह अपने सभी पतियों से “जान से भी ज्यादा” प्यार करती है.

देखें वीडियों

इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ वीडियो

यह वीडियो सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर मुशर्रफ खान (@mushraffbhaijaan) ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. अब तक इस वीडियो को 9 करोड़ 26 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. 5 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. वीडियो में महिला बेहद आत्मविश्वास के साथ अपनी बात कहती नजर आती है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version