Viral Video: बेरोजगारों के लिए खुशखबरी, आ गया है ‘दिहाड़ी डॉट कॉम’, रिजेक्टेड लोगों को मिलेगा काम!
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. वीडियो में दो युवाओं को एक अनोखी वेबसाइट के बारे में बताते हुए सुना जा सकता है, जिसे उन्होंने "दिहाड़ी डॉट कॉम" नाम दिया है. वे बताते हैं कि इस वेबसाइट को उन्होंने उन लोगों के लिए बनाया है जिन्हें कोई काम नहीं देता है, जिन्हें रिजेक्ट कर दिया गया है.
By Neha Kumari | July 25, 2025 3:42 PM
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो युवा लड़के क्लासरूम में खड़े होकर अपना प्रेजेंटेशन दे रहे हैं. दोनों खुशी से सबको बता रहे हैं कि उन्होंने मिलकर एक वेबसाइट बनाई है, जो उन लोगों के लिए है जिन्हें काम का कोई अनुभव नहीं है. इस वेबसाइट की मदद से वे अपने लिए काम की तलाश कर पाएंगे. दोनों ने इस वेबसाइट को “दिहाड़ी डॉट कॉम” नाम दिया है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि वे सबके सामने कह रहे हैं कि उन्होंने इस वेबसाइट को उन लोगों के लिए बनाया है जिन्हें कोई काम नहीं देता है. वे कहते हैं कि वे दोनों हरियाणा में डीग का काम करते थे, जिसे हरियाणवी में “दिहाड़ी” कहते हैं, जिसके कारण उन्होंने अपने इस एप को “दिहाड़ी” नाम दिया है. दोनों की बात सुनकर वहां मौजूद सारे छात्र हंसने लगते हैं. सोशल मीडिया पर दोनों के इस अनोखे एप के बारे में सुनकर लोग हंसी से लोटपोट हो रहे हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है.