Viral Video: मछली की थप्पड़ ने सुजा दिया गाल, दर्द से ऐसी हो गई बच्चे की हालत, वायरल हो रहा वीडियो

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक बच्चा एक स्टीमर में बैठा है. वीडियो में दिख रहा है कि पानी से निकली एक मछली ने बच्चे की गाल पर जोरदार तरीके से हीट करती है. मछली के 'तमाचे' के कारण बच्चे का गाल बुरी तरह सूज गई है.

By Pritish Sahay | July 28, 2025 8:33 PM
an image

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक बच्चा रात के समय समुद्र में स्टीमर पर बैठा है. इसी दौरान एक मछली पानी से निकलकर उसे गालों में जोरदार हमला कर दी. गाल में लगे थप्पड़ से बच्चा तिलमिला गया. उसका गाल पूरी तरह लाल हो गया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

मछली ने जड़ दिया जोरदार तमाचा

वीडियो में दिख रहा है कि एक बच्चा एक स्टीमर में बैठा है. स्टीमर पानी को चीरता हुआ तेजी से आगे बढ़ रहा है. पानी में भी बहुत हलचल है. इसी दौरान पानी से निकलकर एक मछली उस बच्चे के गाल से टकरा जाती है. मानो उसे थप्पड़ मार रही है. वीडियो में एक जोरदार आवाज भी आ रही है. थप्पड़ से वो बच्चा तिलमिला जाता है. उसकी आंखों के नीचे का गाल बुरी तरह सूजा हुआ दिख रहा है. आठ सेकंड के वीडियो में दिख रहा है कि समुद्र के साथ-साथ उसके अंदर रहने वाले जानवर भी कितने खतरनाक हैं.

वायरल हो रहा वीडियो

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को एक्स के अकाउंट से @AMAZlNGNATURE की आईडी से पोस्ट किया गया है. वीडियो महज 8 सेकंड का है, लेकिन अब तक इसे 25 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. 27 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. वीडियो के कैप्शन पर लिखा है ‘मछली के थप्पड़ मारे जाने की संभावना कम है, लेकिन शून्य नहीं.’ वहीं वीडियो को देखकर कई यूजर्स ने कमेंट किया है. एक शख्स ने लिखा ये कौन सी मछली है जो थप्पड़ मारती है. इसी तरह एक और यूजर ने लिखा ‘मैं कभी किसी मछली से ऐसी थप्पड़ नहीं खाना पसंद करूंगा.’

Read Also

Viral Video: बाहर खेलना चाह रहा था नन्हा टाइगर, मां ले गई घर के अंदर, गुस्से से चीखने लगे ‘छोटे सुल्तान’

Viral Video: नन्हे हाथी की मस्ती देख खिल जाएगा दिल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version