मछली ने जड़ दिया जोरदार तमाचा
वीडियो में दिख रहा है कि एक बच्चा एक स्टीमर में बैठा है. स्टीमर पानी को चीरता हुआ तेजी से आगे बढ़ रहा है. पानी में भी बहुत हलचल है. इसी दौरान पानी से निकलकर एक मछली उस बच्चे के गाल से टकरा जाती है. मानो उसे थप्पड़ मार रही है. वीडियो में एक जोरदार आवाज भी आ रही है. थप्पड़ से वो बच्चा तिलमिला जाता है. उसकी आंखों के नीचे का गाल बुरी तरह सूजा हुआ दिख रहा है. आठ सेकंड के वीडियो में दिख रहा है कि समुद्र के साथ-साथ उसके अंदर रहने वाले जानवर भी कितने खतरनाक हैं.
वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को एक्स के अकाउंट से @AMAZlNGNATURE की आईडी से पोस्ट किया गया है. वीडियो महज 8 सेकंड का है, लेकिन अब तक इसे 25 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. 27 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. वीडियो के कैप्शन पर लिखा है ‘मछली के थप्पड़ मारे जाने की संभावना कम है, लेकिन शून्य नहीं.’ वहीं वीडियो को देखकर कई यूजर्स ने कमेंट किया है. एक शख्स ने लिखा ये कौन सी मछली है जो थप्पड़ मारती है. इसी तरह एक और यूजर ने लिखा ‘मैं कभी किसी मछली से ऐसी थप्पड़ नहीं खाना पसंद करूंगा.’
Read Also
Viral Video: बाहर खेलना चाह रहा था नन्हा टाइगर, मां ले गई घर के अंदर, गुस्से से चीखने लगे ‘छोटे सुल्तान’
Viral Video: नन्हे हाथी की मस्ती देख खिल जाएगा दिल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो