दूल्हे की ओर से दी गई मिठाई का लड़की छोड़ा टुकड़ा खाना चाह रही थी, इस दौरान एक दूसरा आदमी दूल्हे के हाथ को जोर से आगे की ओर झटका दे देता है. इससे न चाहते हुए भी पूरी मिठाई लड़की मुंह में चली जाती है. आसपास के लोग इस हरकत पर हंसते हैं, लेकिन उस लड़की के हाव-भाव से यह पता चलता है कि वो इससे खुश नहीं हुई. नाराजगी उसके चेहरे से साफ झलकने लगती है. हालांकि वायरल हो रहा वीडियो कहां का है इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : पीएम मोदी का मॉरीशस में बिहारी गीत-गवई से स्वागत- ‘राजा के सोभे ला माथे, सैकड़ों साल पुरानी परंपरा में जीवित संस्कृति
हजारों लोगों ने देखा वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @HasnaZaruriHai नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. इस पर कैप्शन में लिखा है ‘ऐसे आदमी पूरी बारात को पिटवाने का दम रखते हैं.’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 5 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया था. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. कई यूजर्स ने इस कमेंट भी किया है.
यूजर्स ने किया कमेंट
एक यूजर ने कमेंट में लिखा है ‘एकदम सही बोले भाई, ऐसे लोग ही पिटवाते हैं’. एक और यूजर ने लिखा है ऐसे लोग खुद को पिटते ही हैं पूरी बारात को घसीट लेते हैं. एक और यूजर ने लिखा है ये मरवाएंगे बाकियों को भी. एक यूजर ने तो यहां तक लिख दिया कि मैंने भी ये कार्य कई बार किया है, और पिटा भी में ही हूं.