इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक नन्हा बच्चा अपनी टीचर से किसी गलती पर माफी मांगता दिख रहा है. वहीं, टीचर के नहीं मानने पर बच्चा उन्हें किस करता है. यह वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर अब काफी पसंद किया जा रहा है, जिसे देख लोग बच्चे की मासूमियत और टीचर के नखरे पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. हालांकि वीडियो कहा का है अबतक स्पष्ट नहीं हो सका है.
बच्चे ने गलती न करने का किया वादा
वायरल वीडियो में बच्चा अपनी गलती पर टीचर से आगे गलती न करने की बात कहता है और वादा करता है कि वह आगे से किसी तरह की गलती नहीं करेगा. इसके बाद, नन्हा छात्र टीचर को एक किस करता है. इस वायरल वीडियो में टीचर और नन्हे बच्चे को रिश्ते का बखूबी देखा जा सकता है. जानकारी के अनुसार यह वीडियो पहली बार बिहार के छपरा जिला के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है, जिसे लाखों लोगों ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किया है.
वीडियो ने जीता लाखों का दिल
नन्हा बच्चा और टीचर का वीडियो ने लोगों का दिल जीत लिया है. इस वीडियो को पाोस्ट करते हुए यूजर्स के तरह तरह के प्रतिक्रिया आ रहे हैं. ट्विटर पर बड़ा बिजनेस के फाउंडर विवेक बिंद्रा ने लिखा कि सिर्फ डांट और मार से ही बच्चे नहीं सुधरते, कभी-कभी टीचर को बच्चा बनकर उन्हें समझाना पड़ता है. इसके अलावा एक यूजर ने लिखा आधुनिक शिक्षा में शिक्षक और छात्र का यह वीडियो है, मगर हमारे समय में तो टीचर बहुत की सख्त होते थे.
Also Read: उर्वशी रौतेला ने ऋषभ पंत से मांगी माफी, हाथ जोड़कर कहा – I am sorry, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
टीचर की हो रही जमकर तारीफ
वीडियो के वायरल होते ही लोग टीचर की भी जमकर तारीफ कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि अगर बच्चें शैतानी करते है, तो उन्हें बीना किसी डांट फटकार के मनाया जा सकता है. वीडियो में दिख रहे टीचर का रिएक्शन भी लोगों को खुब पंसद आ रहा है.